भगवानपुर हाट की खबरें : केंद्रीय सलाहकार ने कालाजार एवं फलेरिया अभियान का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पूर्व संयुक्त निदेशक सह राष्ट्रीय कालाजार सलाहकार डॉ बीके रैना ने शुक्रवार को भगवानपुर हाट सीएचसी पहुंच कालाजार एवं फलेरिया उनमुल्लन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का प्रवेक्षण एवं अनुश्रवण किया । इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कालाजार एवं फलेरिया का अदतन जानकारी ली तथा उसके रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का भी जायजा लिया ।
उन्होंने खेढवा गांव पहुंच कालाजार मरीजों से मिल बीमारी होने के कारण , उपचार , दवा आदि की जानकारी ली । उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में कालाजार से बचाव के लिए किए गए छिड़काव का भी जानकारी ली । उन्होंने कालाजार , डेंगू एवं फलेरिया के जांच प्रकिया का एवं फलेरिया के लिए चलाए गए नाइट सर्वे की भी जानकारी ली ।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार , जिला रोग नियंत्रक पदाधिकारी राजेश कुमार , क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी , मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह , लेखापाल बी के प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
शराब के साथ तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के मोरा बाजार से गुरुवार की शाम पुलिस ने तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मोरा गांव के अमित कुमार प्रसाद व विशाल कुमार तथा तरवार गांव के मुकेश कुमार साह हैं। तीनों के पास से एक लीटर दो सौ ग्राम शराब बरामद हुआ। एसआई सुधीर साह ने तीनों को संध्या गश्ती के दौरान मोरा बाजार से शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में उनके खिलाफ थाने प्राथमिकीदर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनों युवकों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
बाइक से धक्का मार घायल कर देने के मामले में एफआईआर दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
26 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल युवती के माता के आवेदन पर गुरुवार को बाइक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । घटना थाना मुख्यालय के पुरानी बाजार भगवानपुर में हुई थी ।
जिसमें भगवानपुर बाजार निवासी मोती लाल प्रसाद की पुत्री जुली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी । जिसका प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया था । जहां से स्थित खराब होने पर उसके स्वजन गोरखपुर इलाज के लिए लेकर चले गए । इस मामले में मोतीलाल प्रसाद की पत्नी सुमित्रा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुआ है। घायल युवती की माता सुमित्रा देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि घटना के दिन शाम को उनकी पुत्री जूली कुमारी दूध लेकर घर आ रही थी तभी तेज रफ्तार से अनियंत्रित बाइक चालक ब्रह्मस्थान गांव के रमाशंकर राय ने जोरदार धक्का मार दिया था । जिससे वह बुरी तरह घायल गई। उसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। उसके इलाज में व्यस्त होने के कारण उसने देर से आवेदन दिया है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर के मघरी गांव का विशाल प्रशिक्षण प्राप्त कर बना वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर
डीपीओ ने किया मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं का निरीक्षण
सिसवन की खबरें : जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन
उत्पन्ना एकादशी विशेष : उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा व पूजा विधि
भारत में बैठ कर पाकिस्तानी अकाउंट में भेजे 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन साइबर अपराधी