भगवानपुर हाट की खबरें : सीएमओ भारत सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य सेवा का ग्रामीण क्षेत्रों में किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सीएमओ डॉ आरएन मंडल ने बुधवार को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन का भीखमपुर एवं ब्रह्मस्थान गांव में निरीक्षण किया । इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह , डॉ जितेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ मंडल ने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य सेवा के प्रति काफी सजग है । उन्होंने कहा कि चुकी केंद्र की सरकार द्वारा पूरे देश स्तर पर विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा निकाल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान कार्ड वितरण , राष्ट्रीय यक्ष्मा निवारण कार्यक्रम , सुगर , ब्लड प्रेसर , एनीमिया
आदि के संचालन एवं सफलता का भी जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सेवा के बारे में पूछताछ की । इस अवसर पर जिला योजना समन्वयक इमामुल होदा , सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , एएनएम पुनीता सिन्हा , लिपिक अंबुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।
प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने की चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैरी दलीप में सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़ चोरी की गई है । इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध करवाई करने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि शौचालय का ताला तोड़ कर मोटर,किचेन का ताला तोड़ कर डेक,गैस सिलिंडर,चूल्हा,कलछु, काठरा आदि की चोरी कर ली गई । इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति ने भी प्रस्ताव पारित कर पुलिस से करवाई की मांग की है ।
डॉ. बीआर अंबेडकर को याद कर किया गया नमन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड मुख्यालय में स्थित एक निजी विवाह भव डॉ.बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। इस पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। इस अवसर पर राजकुमार पासवान ने कहा की बाबा साहेब के विचारों को कुचलने का काम बीजेपी और कांग्रेस ने मिल कर किया है।आजादी के 76 वर्ष बाद भी दलित,पिछड़े और वंचित लोग मुख्यधारा नहीं पहुंच पाए तो इसके जिम्मेदार कांग्रेस और
बीजेपी है । इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र मांझी,हीरा लाल मांझी,जफर अली, लडना खां, संत नागमणि उपस्थित थे।
वहीं पंचायत भवन मीरजुमला के परिसर में बाबा साहब का महा
परनिर्वाण दिवस मनाया गया । इस अवसर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहब के विचारो के आत्मसात कर विकास कार्य कर रही है ।
यह भी पढ़े
प्रोन्नत शिक्षकों ने दिया योगदान, शिक्षकों ने किया स्वागत
प्रोन्नत शिक्षकों ने दिया योगदान, शिक्षकों ने किया स्वागत
बाबा साहब के पुण्य तिथि को लोगो ने महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया