भगवानपुर हाट की खबरें : जातिगत सर्वे के परिणाम पर बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को दी गई बधाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर महाविद्यालय के परिसर में जाति आधारित सर्वे के परिणाम जारी होने पर रविवार को भगवानपुर कालेज परिसर में राजद नेता बंगाली प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी गई ।
बैठक में राजद के पूर्व विधायक मानिक चन्द्र राय एवं जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह विशेष रूप से शामिल थे । बैठक में महराजगंज एवं गोरियाकोठी विधान सभा क्षेत्र के महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि जाति आधारित सर्वे करना तथा उसे प्रकाशित करना मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का साहसिक कदम है । सर्वे प्रकाशित होने से समाज मे उन लोगो का मनोबल बढ़ा है । बैठक में जदयू नेता टुनटुन प्रसाद , मौलाना नूरुद्दीन अंसारी , राजद नेता प्रो रविंद्र राय , अशोक राय , हीरा लाल मांझी , मूरत मांझी आदि उपस्थित थे ।
मछली पालन केंद्र के रात्रि प्रहरी को बंधक बना चोरो ने किया चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के बनपुरा निवासी मत्स्य पालक नितेश कृष्णा पराशर ने रविवार को
थाना में आवेदन देकर अज्ञात चार लोगों के विरुद्ध रात्रि प्रहरी को बंधक बना
तालाब पर लगाया गया इंवॉटर कि चोरी कर लेने तथा बायोफलोक फीस टंकी को क्षतिग्रस्त करने का शिकायत किया है । उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि
शनिवार के मध्य रात्रि के बाद चार अज्ञात लोग उनके मत्स्य पालन केंद्र बनपुरा में पहुँच रात्रि प्रहरी जवाहर राम को बंधक बना दिया और तालाब पर लगाये गए इंवॉटर कि चोरी कर लेकर चले गये । जाते जाते बदमाशो ने उनके तालाब पर लगाया गया बायोफलोक फीस टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच की गई है ।
यह भी पढ़े
किसान और शिक्षा ,विकास के लिए आवश्यक है : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
देवरिया हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अब तक 21 गिरफ्तार
सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोहार समाज का होगा विकास
सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोहार समाज का होगा विकास