भगवानपुर हाट की खबरे : दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
श्रीनारद मीडिया, एम सवर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
लोकसभा आम चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भगवानपुर हाट प्रखंड में शुक्रवार को दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान कराया गया। इसे लेकर आठ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इसमें बूथ नंबर 159 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनियाडीह दायां भाग पर दो, 177 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेयां उर्दू बायां भाग, 190 राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़कागांव दायां भाग, 236 राजकीय बुनियादी विद्यालय मुंदीपुर बायां भाग, 248 राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अरूआं दायां भाग, 261 प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र प्रखंड परिसर बायां भाग, 294 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मराछी, 309 प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार दायां भाग पर एक – एक वोटर हैं।
संबंधित सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बलों की देखरेख मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से पूरी गोपनीयता के साथ वोटिंग कराई गई। इन नौ वोटरों में से आठ वोटरों ने बैलेट बॉक्स में वोट डाले। बूथ संख्या 309 प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार दायां भाग की एक वोटर के अनुपस्थित होने के कारण वोट नहीं डाल पाई। सभी बैलेट बॉक्स को सील कर महाराजगंज में बनाए गए बज्रगृह ले जाया गया। बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि यह चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया है । बूथ संख्यां 309 के मतदाता घर से बाहर होने के कारण शनिवार को उनका मतदान कराया जायेगा । चुनाव कार्य में तैनात सेक्टर पदाधिकारियों में बी ई ओ श्रवण कुमार
बीपीआरओ प्रवीण भाष्कर , कनीय अभियंता मनरेगा राज कुमार , एस आई शैलेश सिंह , ए एस आई राजेश चौहान तथा बीएलओ शामिल थे ।
प्रधानमंत्री के आगमन को ले भगवानपुर पुलिस हुई अलर्ट
श्रीनारद मीडिया, एम सवर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोरियाकोठी प्रखंड के आज्ञा में 21 मई को एक चुनावी सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को ले भगवानपुर थाना प्रशासन अपने क्षेत्र के सीमा पर पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर नजर रखे हुए है ।
थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि चुकी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदा गांव के सटे सीमा पर अवस्थित है । इसलिए पुलिस चौकसी अनिवार्य रूप से आवश्यक है ।
उन्होंने बताया प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सीमा से सटे गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में है । उन्होंने बताया कि महमदा बाजार एवं कार्यक्रम स्थल के सीमा पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती कर दी गई है ।
भगवानपुर से स्थायी वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सवर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
न्यायालय से स्थाई वारंटी घोषित बिलासपुर निवासी शुभ नारायण मांझी को गुरुवार को थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल के नेतृत्व में छापेमारी कर उनके घरसे पुलिस गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार वारंटी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : स्विफ्ट कार गढ़े में पलटी, मां की मौत, पिता पुत्र घायल