भगवानपुर हाट की खबरें : पांच धुर जमीन को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल
सभी सदर अस्पताल रेफर, एक पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव में मंगलवार को दो पक्षों में 5 धुर जमीन को लेकर मारपीट हो गई।जिसमे दोनो पक्ष से चार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यह विवाद अरविंद सिंह और अनिल सिंह के परिवार के बीच हुआ है । घायलों में एक पक्ष के संजीव कुमार,श्रीमती देवी,अरविंद सिंह,राजीव रंजन एवं सौरभ कुमार सिंह तथ दूसरे पक्ष के सुमित कुमार,संजीत कुमार,अनिल सिंह तथा राजीव कुमार शामिल है।
सभी घायलों का सीएससी भगवानपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।गंभीर रूप से घायल होने के कारण सदर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया।जिसमे एक पक्ष से अनिल सिंह ने आवेदन देकर अरविंद सिंह,संजीव कुमार सिंह,संदीप सिंह,उर्मिला देवी,लक्ष्मी देवी और वकील सिंह के विरुद्ध तलवार,फरसा, कुदाल से मारपीट कर घायल करने का आरोपित किया है।
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले।की छानबीन कर रही है। घटना के बाद अस्पताल के उपचार हेतु पहुंचे दोनो पक्षों में तनाव होने की सूचना पर एस आई बीर बहादुर सिंह दल बल के साथ अस्पताल में तब तक कैंप करते रहे । जब तक सभी घायल सी एस सी से सदर अस्पताल नही चले गए ।
महिला के साथ छेड़खानी को ले दो प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी संजय सिंह की पत्नी विजेता देवी के आवेदन पर गांव के ही सतेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह एवं उनके भाई विरेंद्र सिंह के खिलाफ छेड़खानी करने तथा मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
वही इसी गांव के मुन्ना सिंह की पत्नी कमलेश देवी के आवेदन पर संजय सिंह , बिट्टू सिंह , चंदन सिंह , रमन सिंह एवं विकास कुमार पर मारपीट करने तथा छेड़खानी करने का प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़े
आखिर नवरात्रि पर ही डांडिया और गरबा क्यों खेला जाता है?
पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हुआ नवरात्र
बीपीएससी से नवचयनित शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
सिसवन की खबरें : मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन
मेला घुमकर आ रहे दो युवकों का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद