भगवानपुर हाट की खबरें : खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोंधानी पंचायत के मीरा टोला के वार्ड नंबर 13 के कादिर मियां के घर में सोमवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस के सिलिंडर से रिसाव के कारण आग लग गई । स्थानीय लोगों ने पहुंच कर मिट्टी आदि डाल कर आग पर काबू पाया ।
आग पर काबू पाया जाता । इससे पहले आग अपना तांडव दिखाते हुए घर के अंदर की सभी संपति को राख बना दिया । आग लगने से कपड़ा , अनाज , कुछ जरूरी कागजात तथा बीस हजार रुपया नगद सहित अन्य दूसरे समान भी जल गया ।
इस घटना के भोजन बना रही एक महिला भाग कर अपनी जान बचाई । सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को आगलगी की घटना की जांच का निर्देश दिया गया है । जांच प्रतिवेदन के आधार पर करवाई की जाएगी ।
मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी रुस्तम अंसारी की पत्नी सलेहा खातून के आवेदन पर गांव के ही शबीब अंसारी एवं उनकी पत्नी खुशबून बीबी के विरुद्ध जान लेने के नियत से रस्सी का फंदा डाल कर खींचने तथा मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नाटक देखने के दौरान मारपीट में चार घायल,एक रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव में सोमवार की रात में ग्रामीणों द्वारा खेले जा रहे नाटक देखने के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई।जिसमे चार लोग घायल हो गए।घायलों में भरत कुमार , पवन कुमार , देवेंद्र कुमार तथा विजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए।घायलों को स्थानीय लोगो ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया।
जहां पवन कुमार को गंभीर चोट आने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया।घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में दोनो पक्ष के लोगो की भीड़ जमा हो गई तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलने थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और भीड़ को अस्पताल से हटाया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।इस मामले में दोनो पक्ष से थाना में आवेदन नहीं दिए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
यह भी पढ़े
एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने के मामले को पुलिस ने किया सफल उद्वेदन
जदयू नेता की हत्या की बनाई जा रही थी प्लानिंग, पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा
धान काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट-फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत