भगवानपुर हाट की खबरें : लिंगानुपात के बराबरी के लिए महिलाओ को वोटर बनाए
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता बनने का अहर्ता रखने वाली महिलाओ का नाम मतदाता सूची से जोड़ कर लिंगानुपात की कमी को दूर प्राथमिकता के आधार पर सभी बीएलओ करें । यह बात महराजगंज एसडीओ रोचना माद्री ने सोमवार को मनरेगा भवन के सभागार में बीएलओ के बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि महिला मतदाता का मतदाता सूची में पुरुष मतदाता के अपेक्षा काफी कम नाम है ।
यह चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि शादी कर ससुराल आई नई दुल्हनों , 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाली किशोरियों का नाम
प्रपत्र 6 के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ें । उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध
सख्त करवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं ,
दूसरे जगह रहने वाले मतदाताओं की भी पहचान कर प्रपत्र 7 के तहत मतदाता सूची से नाम नाम हटावें तथा नाम सुधार कराने के लिए प्रपत्र 8 के तहत करवाई करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ कुंदन , सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार , बीपीएम जीविका सूरज कुमार , बीपीआरओ परवीन भास्कर बबलू मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
बीडीओ ने 86 सेविकाओ से मांगा स्पष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को कराने के लिए क्षेत्र भ्रमण पर बीडीओ ने 86 बीएलओ ( सेविकाओ ) को अपने कार्य में अनुपस्थित होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है । बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि 28 एवं 29
अक्तूबर को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चलाया गया । जिसमे कुल 86 मतदान केंद्रों पर बीएलओ बनाई हुई सेविका अनुपस्थित पाई गई । बीडीओ ने बताया की चुनाव संबंधित कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है । उन्होंने कहा कि यह भी पूछा गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा उत्पन्न करने दंडनीय है ।
मीरजुमला पैक्स ने तीन किसानो से खरीदा दो सौ क्विंटल धान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मीरजुमला पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी एवं बीसीओ राकेश कुमार के उपस्थिति में सोमवार को तीन किसानो से दो सौ क्विंटल धान की खरीदारी की गई । यह जानकारी बीसीओ
राकेश कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि कृषक अवध किशोर सिंह , राजू कुमार एवं अरुण कुमार से धन क्रय किया गया । इस अवसर पर प्रबंधक राजू तिवारी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भारत के पास युवा आबादी से लाभ उठाने का मौका है,कैसे?
मशरक की खबरें : ओवरलोड बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम, आने जाने वाले परेशान
जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलनशीलता को बढ़ावा देने की आवश्यकता क्या है?
.डीप ओशन मिशन के प्रमुख स्तंभ से क्या तात्पर्य है?