भगवानपुर हाट की खबरें : तार के पेड़ से गिरने से अधेड़ की मौत, परिवार में मातम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के महामदा पंचायत के बांकजुआ गांव में बुधवार को तार के पेड़ से गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में मातम पसर गया।मृतक गांव के स्व. बुटन मांझी का 50 वर्षीय पुत्र छोटेलाल मांझी है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की छोटे लाल तार के पेड़ से ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा था।
कमर में बंधे रस्सी का हपसी का सहारा छूट गया और पेड़ से नीचे गिरने के साथ ही उसकी मौके पर मौत हो गई।व्यक्ति का पेड़ से गिर कर मरने की सूचना जैसे ही आस पास के लोगों को मिला देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई।इसकी सूचना परिजनों की दी गई।सूचना मिलते ही परिजनों मातम पसड़ गया।मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।
वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक की पत्नी कांति देवी,पुत्र गुड्डन माझी,चुन्नू मांझी,दीपक मांझी और अरविंद मांझी तथा पुत्री मुन्नी कुमारी,पुतुल कुमारी है।घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विद्यायक हेमनारायण साह,प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान,विभाकार पांडेय सहित अन्य पहुंच रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी। परिजन शव का दाह संस्कार कर दिए । थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा सामान्य मौत मानकर दाह संस्कार कर दिया है
प्रभातफेरी कर छात्रों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
महराजगंज लोकसभा सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर “स्वीप” के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान बुधवार को चलाया गया । कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली और मतदान करने के लिए संदेश पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान “आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं”, “आन बान और शान से, सरकार बने मतदान से”, “उम्र अठारह पूरी है, वोट देना जरूरी है”, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” आदि नारे लगाकर मौके पर उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आगामी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। इस अभियान में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ , आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, आशा, स्वच्छताग्राही, पंचायत सचिव एवम् अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया ।
बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को अनिवार्य रूप से वोटिंग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित हो और लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत हो।
अधिक मतदान कराने वाले बीएलओ होगे पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाची पदाधिकारी सह समहार्ता ने बीएलओ को जागरूक करने के लिए नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को घोषणा की है । यह जानकारी बीडीओ कुमार विशाल ने देते हुए कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव के तुलना में
अधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को पांच हजार रुपया नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया की जिला निर्वाची पदाधिकारी सह समाहर्ता के निर्देश पर यह लागू किया गया है।उन्होंने बताया की वर्ष 2019 के चुनाव में हुए मतदान के तुलना में इस बार के चुनाव में सर्वाधिक मतदान कराने वाले बीएलओ को पांच हजार रुपया नगद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने तथा यह सम्मान हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
मारपीट एक प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के सोंधानी मीरा टोला निवासी शिलानाथ पांडेय की पत्नी मीरा देवी के आवेदन पर गांव के ही सोनू कुमार पांडेय के विरुद्ध आपसी विवाद में मारपीट कर घायल करने का बुधवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
यह भी पढे़
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान के चिकित्सकों से विजय लक्ष्मी के लिए मांगा वोट
डॉ रोहिणी आचार्य भारी बहुमत से जीतेंगी : सुनील सिंह एमएलसी
जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, 50KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मथुराधाम घाट के सौंदर्यीकरण के लिए हुई बैठक