भगवानपुर हाट की खबरें : दुर्गापूजा में 56 के विरुद्ध हुआ निरोधात्मक करवाई
डीजे संचलको पर निरोधात्मक कराई की प्रकिया शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गापूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने 56 लोगो के विरुद्ध धारा 107 के तहत नोटिस भेज निरोधात्मक करवाई की है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि निरोधात्मक करवाई की प्रक्रिया जारी है ।
उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के डीजे संचालकों की पहचान शुरू कर उनके विरुद्ध भी निरोधात्मक करवाई की जा रही है । पूजा के अवसर पर किसी भी पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है । आदेश का पालन नही किए जाने पर पूजा समिति के अध्यक्ष , सचिव एवं
डीजे संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी । मंगलवार के शाम थाना परिसर में शांति समिति के बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ।
बड़कागांव अंपू हत्या कांड के पुलिस मृतक के मोबाइल सी डी आर के माध्यम से कर रही मामले का अनुसंधान
घटना के मास्टर माइंड के तलाश में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव टोले मिश्रवलिया के असर्फी राम के 15 वर्षीय पुत्र अंपू कुमार राम के हत्या के मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस । इस मामले के घटना के अनुसंधानकर्ता एस आई अनिल कुमार सिंह मंगलवार को मृतक के पिता के आवेदन पर
दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद शव मिलने वाले जगह दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध नहर का भी निरीक्षण किया । घटना के उद्भेदन में जुटी पुलिस कई बिंदुओं को लक्ष्य बना कर जांच कर रही है । पुलिस मृतक के मोबाइल का सी डी आर निकाल इस बात की अनुसंधान कर रही है कि मृतक अंपु कुमार राम घटना के दिन किस किस से कितनी देर बात किया है । जानकर सूत्र के अनुसार मृतक घटना के दिन किसी से 111 सेकेंड बात किया है ।
पुलिस सी डी आर निकाल जांच के बाद कैफ के जरिए यह पता करने में जुटी है कि मृतक किस जगह से किस जगह किससे बातचीत किया है । वैसे मृतक का मोबाइल अभी तक पुलिस के हांथ नही लगी है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । उन्होंने बताया कि इस मामले का अनुसंधान कई बिंदुओं पर किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि 6 अक्टूबर को अंपू कुमार राम चोरौली बाजार शाम 5 बजे गया था । उसके बाद वह गायब हो गया । उसके पिता ने 8 अक्टूबर को उसके गुमशुदगी का थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । उसी दिन उसका शव भीखाबांध के पास नहर से दारौंदा पुलिस ने बरामद किया । स्वजनों ने 9 अक्टूबर को शव की पहचान पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में किया । जिसका अंतिम संस्कार 10 अक्टूबर को कर दिया गया ।
यह भी पढ़े
प्रत्युत्तर, मेरी आत्मा की सच्ची अभिव्यक्ति नहीं, केवल और केवल प्रेमाभक्ति का प्रस्तुतीकरण है.कैसे?
हाई स्कूल के छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर लोगो को जागरूक किया
पाँच सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाडी सेविकाओं और सहायिकाओ ने किया धरना
बालिकाओं के अस्तित्व एवं अस्मिता के लिये जागरूकता आवश्यक हैं,क्यों?