भगवानपुर हाट की खबरें : अज्ञात महिला बेहोशी हालत में पीएचसी में कराया गया भर्ती रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर बाजार में एक अज्ञात महिला का अचानक तबियत खराब होने से बेहोश होकर गिर पड़ी । जिसे स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपचार हेतु भर्ती कराया । जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद रक्तचाप काफी बढ़ जाने के कारण गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया ।
बेहोश महिला का कोई पता नही चलने के कारण अस्पताल के कर्मी उसे सदर अस्पताल ले गए । जानकर सूत्र के अनुसार महिला कुछ समय से बाजार में देखी जा रही थी । ऐसा माना जाता है कि उक्त महिला घर से कहीं जाने के लिए भगवानपुर आई थी अथवा बाजार से खरीदारी करने पहुंची थी ।समाचार प्रेषण तक महिला का कोई परिचय सामने नही आया है ।
मारपीट करने तथा बाइक जलाने के आरोप में चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के मीरजुमला गांव सुनील चौधरी के आवेदन पर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने तथा बाइक जला देने की प्राथमिकी दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बाबा बाजार स्थित दुकान पर मंगलवार के संध्या में समान खरीदने के लिए सुनील राय,सन्नी राय,विजय राय और सुभाष राय आए थे।इसी बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया।
जिसमे सभी लोगो ने मारपीट करने के साथ ही उनका बाइक में आग लगा दिए। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरे पक्ष का आवेदन प्राप्त नही हुआ है । उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग घायल है । जिनका उपचार किसी अस्पताल के चल रहा है । आवेदन मिलने पर आवश्यक करवाई की जाएगी ।
उप राष्ट्रपति का नकल उतारने वाले टीएमसी नेता की निंदा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
उप राष्ट्रपति का नकल उतर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल उतारने राष्ट्र के स्वाभिमान के प्रति मजाक है । यह बात भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , भाजयुमो जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय ने कहा । भाजपा नेताओं ने टीएमसी सांसद के इस आचरण का निंदा करते हुए कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के इस आचरण से पूरा देश शर्मशार हुआ है ।
उन्होंने कहा कि ओछी राजनीति का नजारा तब देखा गया ।जब कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी टीएमसी सांसद के नकल का मोबाइल से वीडियो बना रहे थे । इससे साफ जाहिर हो रहा है कि यह कार्य कांग्रेस पार्टी एवं टीएमसी के मिली भगत से किया गया था । भाजपा नेताओं ने कहा कि उप राष्ट्रपति का पद संवैधानिक पद है । उस पद गरिमा बनाए रखना सभी भारतीय का है । निंदा करने वालो में मंडल भाजपा अध्यक्ष सुजीत पांडेय , बिरेंद्र सिंह ,
चंदन सिंह , सुनील ठाकुर आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: आगामी 26 दिसंबर से जिले में शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे:
कोविड-19 संक्रमण को लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: शहरी क्षेत्र सहित जिले के 13 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लिए 27 तक करें आवेदन
मशरक के चरिहारा में प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित