भगवानपुर हाट की खबरें : तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन में कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
देश के तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भाजपा की शानदार जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। इन राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन में कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला है। भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय ने मुख्यमंत्रियों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला है
। यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि एक साधारण कार्यकर्ता को भी असाधारण जिम्मेदारी दी जाती है। बाकी अन्य किसी भी दल में यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती हैं वो करती है और सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास का नारा चरितार्थ कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी जाति वर्ग को उचित सम्मान देती है।
भाजपा नेतृत्व केवल कहने में नहीं बल्कि करके दिखाने में भरोसा करती है। यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि मध्यप्रदेश में विधायक मोहन यादव को , छत्तीसगढ़ में एक आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को तथा राजस्थान में साधारण ब्राह्मण परिवार के भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री का पद दिया गया है।
पंचायत उपचुनाव को लेकर चौथे दिन भी कोई पर्चा दाखिल नहीं
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में पंच के एक और वार्ड सदस्य के दो कुल तीन रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीपीआरओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीन भास्कर ने बताया कि आज बुधवार तक एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। अब महज दो दिन और शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि शेष दो दिनों में नामांकन होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े
संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था लोकतंत्र का मंदिर
राजधानी पटना में खुला हर्षा गार्मेन्टस एंड ड्राइक्लीनर