भगवानपुर हाट की खबरें : युवक को चाकू मारकर घायल किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में शनिवार की शाम एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक विनोद दूबे का पुत्र चन्दन कुमार दूबे है। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया।
इस मामले में घायल युवक के आवेदन पर गांव के हीं सात लोगों को आरोपित किया है। सभी पर उसने दरवाजे पर आकर चाकू एवं अन्य धारदार हथियारों के साथ पहुंचकर उसपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घायल के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई कर रह मामले की जांच कर रही है ।
दहेज प्रताड़ना का फरार आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के दहेज मामले का फरार आरोपित को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2917 में महमदपुर निवासी सैयद सद्दाम हुसैन की पत्नी ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का प्राथमिकी दर्ज कराई थी । उसी समय से सद्दाम हुसैन फरार चल रहा था । जिसे रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
महिला के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के जुआफर निवासी पुरन सिंह की पत्नी यशोदा देवी के साथ शुक्रवार को मारपीट करने के मामले में गांव के ही उमेश सिंह के विरुद्ध शनिवार को मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
बीइओ ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के तबादला के बाद योगदान की मांगी सूची
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर हाट बी ई ओ श्रवण कुमार ने शनिवार को पत्र निर्गत कर प्रखंड क्षेत्र के सभी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को पत्र निर्गत कर पूछा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तबादला किए जाने के बाद अपने नए विद्यालय में योगदान किए की नही । अगर योगदान कर लिए तो इसकी सूचना क्यों नही दिए । बी ई ओ ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का तबादला का पत्र निर्गत किया गया ।
जिसके आधार पर बीआरसी द्वारा सभी को बिरमित कर दिया गया और निर्देश दिया गया कि वह अपने नए विद्यालय में योगदान कर 24 घंटे के अंदर बीआरसी को सूचित करें। उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके द्वारा पत्र जारी कर यह जानकारी मांगी गई है कि कौन कौन शिक्षक योगदान कर लिए है । उन्होंने बताया कि पत्र के आलोक में अगर ज़बाब नही मिलता तो अथवा योगदान नही किए जाने के स्थिति में डीपीओ स्थान को पत्र भेजा जाएगा ।
यह भी पढ़े
एस एस हाई स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया
केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास एवं सबका विकास के साथ कर रही काम .. डॉ महाचंद्र
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद समान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा में जुटे हजारों होनहार
सिसवन की खबरें : नशामुक्ति दिवस पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन
भारत के संविधान निर्माण में बिहार की अहम भूमिका है,कैसे?
संविधान रचना कर बाबा साहब ने किया उपकार: वीरेंद्र विश्वकर्मा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 158 जोडों का विवाह संपन्न हुआ
अल्ला अलख एकै अहैं , दूजा नाही कोय : जगजीवन साहेब