भेल्दी की खबरें : जीयन शुल्क देने के बाद भी 83 छात्रों का नहीं हुआ पंजीयन , दुबारा पैसा मांग रहा विद्यालय, आक्रोशित छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
371 में 288 का हुआ रजिस्ट्रेशन 83 रहे वंचित
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रायपुरा स्थित जे एम हाई स्कूल प्लस टू कॉलेज में 371 में 288 विधार्थियो का रजिस्ट्रेशन हुआ जबकि 83 छात्रों का पंजीयन शुल्क जमा करने के बावजूद भी हाई स्कूल द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया तथा हाई स्कूल प्रशासन द्वारा पुनः छात्रों से पंजीयन शुल्क मांगी गई।
ऐसे में छात्रों ने मंगलवार को रायपुरा हाई स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया छात्रों का आरोप था कि, हम सभी छात्र एक माह पहले ही विद्यालय को पंजीयन शुल्क जमा करा दिए हैं परंतु पुनः एक बार फिर पंजीयन शुल्क मांगा जा रहा है। पंजीयन का समय एक दिन का ही बचा है। अन्यथा हम सभी का एक वर्ष का समय बर्बाद हो जाएगा। विद्यार्थियों की हंगामा देखकर प्रधानाध्यापक विजयेन्द्र कुमार साह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जब वह ट्रेनिंग पर थे।
उस दौरान अतिथि शिक्षक अजय राय द्वारा छात्रों से अवैध तरीके से पंजीयन शुल्क जमा करा लिया गया। इसके लिए वह स्वयं को जिम्मेदार नहीं बताते। हालांकि उन्होंने बाद में एक लिखित आश्वासन दिया जिसमें कहा कि पूर्व अतिथि शिक्षक अजय राय द्वारा बिना सूचना के एवं बिना आदेश प्राप्त के 371 छात्र-छात्राओं से पंजीयन शुल्क जमा करा दिया गया।
लेकिन, 288 विद्यार्थियों का पंजीयन शुल्क ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आनलाईन जमा किया गया जिससे उनका पंजीयन हुआ तथा 83 छात्रों का पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया। अजय राय से पैसा वसूल कर वंचित 83 छात्रों को किसी भी हाल में पंजीयन कराया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने हंगामा समाप्त किया।78
पुलिस गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा, कई लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के NH722 पर सराय बॉक्स के समीप पेट्रोल पंप के बगल में एक पुलिस गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई लोग घायल हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन महानिदेशक विनय कुमार का काफिला बनियापुर जा रहा था तब एक साराय बॉक्स पेट्रोल पंप के समीप अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिनके बाद गाड़ी 10 फीट नीचे गड्ढे में जा पलटी जिसमें एस आई जुमरन.खान होमगार्ड जवान कामदेव सिंह मोहन सिंह तथा चालक शिवनाथ कुमार घायल हो गए जिसकी इलाज गरखा में किया गया भवन महानिदेशक विनय कुमार बनियापुर जा रहे थे तभी भेल्डी थाना के सराय बॉक्स पेट्रोल पंप के सामने घटना घट गई जो छपरा जिले के सीमा परम होते हैं स्पेशल स्कॉट गाड़ी सोनपुर से चली थी जो घटनाग्रस्त हो गई
1423 लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार ट्रक हुई जप्त
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भेल्दी पुलिस द्वारा शराब कारोबारी पर नकेल कसने का सिलसिला जारी है। सोमवार को गुप्त सूचना की मिलने के बाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सोनहो अमनौर रोड में सड़क के पास ट्रक पर लदी 1422.7 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक को भी जप्त कर ली गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी स्वर्गीय अशोक प्रसाद का पुत्र गुड्डू कुमार है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम सड़क के पास सोनहो में अमनौर रोड में सड़क के पास शराब नदी ट्रक को जप्त कर लिया। इस मामले में भेल्दी थाने में प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई। अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
45 वी जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन लीग क्वार्टर फाइनल एवम सेमीफाइनल मैच हुआ
पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा
एकमा विधायक ने अग्निकांड पीडित परिवार को सहयोग प्रदान किया
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
कटिहार जिले के टॉप 10 अपराधियों में से एक श्रवण यादव गिरफ्तार