मांझी की खबरें : माँझी रेलपुल की छत पर चढ़कर करतब दिखा रहा विक्षिप्त युवक नीचे गिरा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा बलिया रेलखण्ड पर स्थित माँझी रेलपुल की छत पर चढ़कर करतब दिखा रहा विक्षिप्त युवक अचानक तीस फुट नीचे रेल की पटरी पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना शुक्रवार को दोपहर की है।मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से रेल कर्मियों ने तीन नम्बर पाया के समीप गिरे जख्मी युवक को आनन फानन में रेल पुल से बाहर निकाला अन्यथा विलम्ब होने पर ट्रेन से कटकर उसकी जान जा सकती थी। बाद में सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने एम्बुलेन्स की सहायता से जख्मी युवक को माँझी सीएचसी ले जाकर एडमिट करा दिया। समाचार भेजे जाने तक जख्मी युवक की पहचान नही हो सकी थी।
रेल की पटरी पर गिरकर छटपटाता रहा विक्षिप्त
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने में जुटे रहे युवक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अर्द्धनग्न विक्षिप्त युवक किसी तरह रेलपुल की छत पर चढ़ गया तथा पानी की सतह से लगभग एक सौ फुट ऊपर चढ़कर तरह तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाने लगा। मौके पर मौजूद युवकों ने विक्षिप्त युवक के करतब को कैमरे में कैद करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौजूद इसी दौरान वह फिसलकर लगभग 30 फुट नीचे स्थित रेल की पटरी पर गिरकर छटपटाने लगा।
घटना के दौरान पुल पर दर्जन भर मौजूद स्थानीय युवक जख्मी के दर्द से बेपरवाह होकर तथा उसके चोटिल होने का वीडियो बनाकर आसानी से चलते बने। किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने तक कि कोशिश नही की। कई लोगों ने बताया कि रेलपुल पर जाने से पहले वह विक्षिप्त युवक शुक्रवार की सुबह से ही माँझी चट्टी पर भटक रहा था। दुकानदारों ने उसे खाना भी खिलाया। बाद में वह हनुमान मन्दिर पहुँचकर अपने माथे पर तिलक लगाया तथा फिर रेलपुल पर चढ़कर बंदरों की तरह हरकत करने लगा और इसी क्रम में तीस फुट नीचे रेल की पटरी पर गिरकर जख्मी हो गया। माँझी सीएचसी में जख्मी विक्षिप्त युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया। जहाँ वह जीवन और मौत से जूझ रहा है।
निर्माणधीन जय प्रभा सेतु के पिलर आठ पर पिछले छह दिनों से बंदर फंसा, अधिकारी मौन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
यूपी तथा बिहार की सीमा पर स्थित माँझी घाट पर निर्माणधीन जय प्रभा सेतु के पिलर नम्बर आठ पर पिछले छह दिनों से फँसे पड़े पड़े बन्दर को निकालने में दो प्रदेशों के सरकारी पदाधिकारी विफल रहे हैं। वन विभाग सहित अन्य विभागों की बेरुखी से बेजान हो चुका बन्दर जयप्रभा सेतु होकर आने जाने वाले राहगीरों की ओर टकटकी लगाए आशा भरी नजरों से देख रहा है।
जय प्रभा सेतु के अर्द्ध निर्मित पिलर पर फ़ंसे बन्दर की एक बड़ी परेशानी यह है कि तेज गति से बढ़ रहे सरयु के पानी से पिलर का निचला सिरा डूबता जा रहा है और बन्दर पानी में डूबने से बचने के लिए उसके ऊपरी सिरे पर शरण लिए हुए है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशासन की बेरुखी एवम भूख प्यास से ब्याकुल बन्दर को अब सिर्फ ईश्वर का ही सहारा नजर आ रहा है। इस बीच बुधवार को जिला राजद के वरीय नेता सुधांशू रंजन ने सारण के डीएम अमन समीर को फोन कर मानवीयता का हवाला देते हुए सरयु की बीच धारा के बीचोबीच पिलर पर फ़ंसे बन्दर को सकुशल निकालने की माँग की है।
यह भी पढ़े
देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस एवं 06 सिम कार्ड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
नेपाल बस हादसा में सात भरतीय की मौत
सीवान में दूल्हा-दुल्हन के चलती गाड़ी पर गोलीबारी,दूल्हे के दोस्त को लगी गोली जांच में जुटी पुलिस
बिहटा में युवक को अपराधियों ने गोली मारी:डीएसपी बोले- हत्या करने वाले भी गांव के ही हैं