मांझी की खबरें : नहर किनारे आग लगने से सैकड़ो पेड़ पौधे झुलस गए
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के सन्यासी बाजार तथा माड़ीपुर गाँव के बीच नहर किनारे झुरमुट में लगी आग में नहर के एक सिरे में लगाये गए सैकड़ो पेड़ पौधे झुलस गए। सोशल मीडिया के माध्यम से आग लगने की खबर पाकर मौके पर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने अग्निशमन वाहन बुलाया तथा अग्निशमन कर्मियों एवम पास में एक ठेकेदार के काम में लगे मजदूरों द्वारा कड़ी मशक्कत कर लगभग दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगलगी की उक्त घटना में कई स्थानों पर खेत में रखे डंठल व भूसा आदि जलकर राख हो गया।
आगलगी के दौरान नहर किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गया जिसके बाद ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हो गया। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता सोनू कुमार सिंह आदि युवकों ने बताया कि लगभग एक किमी की लम्बी दूरी तक आग ने अपना कहर बरपाया।
युवकों ने बताया कि हवा का रुख मन्द पड़ने की वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया अन्यथा वहाँ पर राइस मिल एवम समीप स्थित ब्रम्ह विद्यालय आश्रम के साथ साथ आग माड़ीपुर गाँव तक को अपने आगोश में समेट लेता। मौजूद लोगों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका ब्यक्त की है।
कलश-यात्रा के साथ श्री हनुमत महायज्ञ आरंभ
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के प्रखंड के बलेसरा गांव स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में श्री हनुमत महायज्ञ भव्य कलश-यात्रा के साथ आरंभ हुआ। हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ निकली कलश-यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर सरयू नदी के प्रसिद्ध मांझी रामघाट पर पहुंचे।
जहां यज्ञाचार्य शांतनु मिश्रा व यज्ञाधीश प्रकाश बाबा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने विधिवत जलभरी की। उसके बाद वे कलश में पवित्र जल लेकर धरहरा-सन्यासी बाजार, अलियासपुर, बनवार होते हुए पुनः अनुष्ठान-स्थल पर पहुंचे। श्रद्धालुओं के द्वारा जय श्रीराम के जय-घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। अनुष्ठान स्थल पर पहुंचने के बाद मंडप प्रवेश, पञ्चांग पूजन, गणेश पूजन व वेदी पूजन की विधि पूरी हुई। यज्ञाचार्य शांतनु मिश्रा ने बताया कि 4 अप्रैल को पूजा अर्चना के साथ अरणी मंथन व अग्नि स्थापना होगी।
10 अप्रैल को हवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस दौरान प्रतिदिन शाम को श्रद्धालु शक्तिपीठ कमाख्या के आचार्य शांतनु मिश्रा से प्रवचन, भजन व राम-कथा का आनंद ले सकते हैं। वहीं रात में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रामलीला का भी आयोजन किया गया है। वहीं अनुष्ठान-स्थल पर मनोरंजन के लिए झूला व विभिन्न दुकानों के लगने से मेले जैसा वातावरण बन गया है। महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है।
पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर तिवारी टोला निवासी एक युवक को गुरुवार की देर शाम कुछ लोगों ने पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक अखिलानंद भारती का पुत्र जितेंद्र भारती बताया जाता है। घटना के बाद जख्मी जितेंद्र भारती को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि इसके पहले शाम को भी उक्त युवक के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी।
सदर अस्पताल में इलाज कराकर जब वह देर शाम घर लौटा तो उसके ऊपर फायरिंग कर दी गई। जिससे गोली उसके पैर में लग गई। जिसके बाद पुनः उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपने फर्द बयान में जितेंद्र भारती ने बगल के गांव के चार लोगों को आरोपित किया है। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: नाला नहीं तो वोट नहीं, जब होगा नाला का निर्माण, तब ही करेंगे मतदान
एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन
आय और संपत्ति में विषमता क्या है?
मार्च 2026 में फिर राममय होगा सीवान
महेंद्र बाबू लगभग एक दर्जन स्कूल कालेज की किया है स्थापना