मांझी की खबरें : माँझी के रामघाट से लोकनायक जेपी की जन्मस्थली के बीच चलेगा मोटर लंच
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगले सप्ताह होने वाले छठ पर्व से पहले माँझी के रामघाट से लोकनायक जेपी की जन्मस्थली के बीच मोटर लंच का परिचालन शुरू हो जाएगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक मोटर लंच के एक सप्ताह के बाद यानि शुक्रवार तक माँझी रामघाट पहुँचने की संभावना है।
उधर नए सिरे से माँझी में मोटर लंच का परिचालन शुरू किए जाने को लेकर विभागीय स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है। विभागीय कर्मियों द्वारा जल जहाज के सहारे शनिवार को पटना के दीघा से दो अत्याधुनिक प्लेटफार्म माँझी लाये गए। जिसमें से एक प्लेटफार्म माँझी के रामघाट तथा दूसरा जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा घाट पर यात्रियों के सुविधा के लिए लगाया जाएगा ताकि लोगों को मोटर लंच पर सवार होने मे किसी तरह की असुविधा न हो।
इधर गुरुवार को पटना में सम्पन्न भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की बैठक में माँझी से सिताबदियारा के बीच मोटर लंच के परिचालन को हरी झंडी दे दी गई। मोटर लंच के परिचालन के शीघ्र शुरू किए जाने की संभावना को देखते हुए स्थानीय लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
आंगनबाड़ी सेविका एवम सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी की आंगनबाड़ी सेविका एवम सहायिका के अध्यक्ष एवं सचिव को चयन मुक्त किए जाने के विरोध में शनिवार को माँझी परियोजना कार्यालय पर सेविका एवं सहायिकाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आंदोलनरत महिलाओं ने कहा कि 24 घंटे के अंदर चयन मुक्त सेविकाओं को बहाल किया जाए अन्यथा हम सभी को भी चयन मुक्त किया जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार हमारी बहनों पर पानी का बौछार किया गया यह सरासर अन्याय है।
हम सब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और हमारे ऊपर जुल्म दाहा जा रहा था। इससे हम लोग डरने वाले नहीं हैं। हमारा धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। सीडीपीओ कार्यालय के बाहर जमी प्रदर्शनकारी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
यह भी पढ़े
ओसामा की जमानत के लिए फोन कर 45 हजार रुपये की मांग की गयी है- हिना शहाब
मानवबलों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
पानापुर में एक ही रात चार घरों से लाखों की चोरी
मशरक की खबरें : अनियंत्रित बाइक ने स्कूटी सवार को मारा टक्कर,घायल