मांझी की खबरें : वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से नजदीक के अस्पताल में लाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जख्मी की चिंताजनक हालत देख छपरा रेफर कर दिया गया। जख्मी जैतपुर गांव निवासी मुसाफिर भर का पुत्र शुभ भर बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार शंभू दाउदपुर बाजार से अपने घर आ रहा था तभी तेज गति से गुजर रही किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
लू लगने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग गाँवों में लू लगने के कारण एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना माँझी के मियां पट्टी की है जहाँ एक महिला लू लगने से बेहोश हो गई जिसे माँझी सीएचसी में लाया गया तथा बाद में चिकित्सकों ने उसे चिन्ताजनक हालत में छपरा रेफर कर दिया। हालाँकि छपरा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मृतका मियां पट्टी निवासी शमसुद्दीन मियां की पुत्री बेबी खातून उम्र 25 वर्ष बताई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को अपनी मां नजमा खातून के साथ बेटी बेबी खातून सुघर छपरा से दोपहर में घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उन्हें चक्कर आ गया और दोनों कुंअर टोली के समीप चकरा कर गिर पड़ी। सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें मांझी सीएचसी में लाया गया गया। शुक्रवार को शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई एवं देखने वालों की भी उमड़ पड़ी। उधर शुक्रवार को ही माँझी नगर पँचायत के चैनपुर गाँव निवासी अमरनाथ यादव उम्र 45 वर्ष की लू लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक माँझी चट्टी स्थित अपनी दुकान पर बैठा था तभी अचानक उसे चक्कर आ गया तथा वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। दुकानदारों ने उसे आनन फानन में माँझी सीएचसी पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना माँझी के धरहरा गाँव की है जहाँ कल गुरुवार की दोपहर पैदल आ रहे भरत प्रसाद उम्र 50 वर्ष अचानक गिरकर बेहोश हो गए तथा उल्टी होने लगी। बाद में दुकानदारों द्वारा माँझी सीएचसी में लाये जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। माँझी में लू लगने से तीन लोगों की मौत की खबर के बाद ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है।
दो बाइकों के बीच आमने सामने हुई टक्कर में एक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मंगलवार को माँझी बनवार पथ पर कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में गम्भीर रूप से जख्मी माँझी के पटखौली गाँव निवासी जवाहर साह के पुत्र बीरेन्द्र साह की शुक्रवार को पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय मुखिया मुन्ना साह ने दी। जख्मी युवक के मौत की खबर सुनकर परिजनों के रुदन क्रन्दन से माहौल गमगीन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम को माँझी श्मसान घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़े
सोहैल अहमद पिछले आठ वर्षों से तपती गर्मी में राहगीरों के बुझा रहे हैं प्यास
बिहार के इस जिले में ‘लू’ से मचा हाहाकार, केवल 18 घंटे में 27 लोगों की मौत, 300 अस्पताल में भर्ती
अररिया में CSP संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 लाख किया बरामद, अपराधी फरार