मांझी की खबरें : निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 

मांझी की खबरें : निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

महाराजगंज के एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार को मांझी प्रखंड के 15 गांवों में क्षेत्र भ्रमण किया। उन्होंने बनवार, सोनिया, साधपुर, लेजुआर, बनियापुर, समतापार, बलेसरा, पिलुई, इनायतपुर, कोहड़ा बाजार, नसीरा, खड़रहियां, मैरवां, चमरहियां व बरवां गांव का भ्रमण कर लोगों से एक बार और आशीर्वाद मांगा। विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की देश व महाराजगंज क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी का लक्ष्य हर हाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस कार्य मोदी जी हीं पूरा कर सकते हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार की रसोई गैस योजना, हर घर शौचालय, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा की व्यवस्था आदि की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सबका सम्मान किया है। देश की ऐतिहासिक सुरक्षा व्यवस्था व अयोध्या राम मंदिर में श्रीराम की भव्य प्रतिमा की स्थापना समेत पूर्व के एजेंडे पर खड़ा उत्तर कर साबित किया है कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है।

उन्होंने आगामी 25 मई को सभी कार्य को छोड़कर बूथ पर जाने और एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की ताकि रिकार्ड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत किया जा सके। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जितेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, हरिमोहन सिंह गुड्डू, हेम नारायण सिंह, पप्पू सिंह, अमरजीत सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, नीरज सिंह, प्रो. विनय सिंह, उमा सिंह, मुकेश सिंह, जय किशोर सिंह, मनोज पांडेय, रमाशंकर मिश्रा शांडिल्य समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण  (बिहार):

सारण जिले के दाउदपुर में गुरुवार को वीर महाराणा प्रताप फाउंडेशन के तत्वावधान में व हरिमोहन सिंह गुडडू की अध्यक्षता में महराणा प्रताप की जयंती मनायी गई। शुभारंभ में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा वीर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जयंती में वक्ताओं ने कहा कि वीर महाराणा प्रताप ने कभी भी अपने जीवन में स्वाभिमान से समझौता नही किया। वे एक महा पराक्रमी और युद्ध रणनीति के कौशल में दक्ष शासक थे।

उन्होंने कई बार मेवाड़ की रक्षा की। अकबर के घमंड को चूर करने वाले महाराणा प्रताप ने परिस्थिति वश घास की रोटियां खाई मगर जीते जी कभी पराजय स्वीकार नही किया। भारत वर्ष का इतिहास महाराणा प्रताप जैसे वीरों की गाथाओं से भरा पड़ा है। ऐसे वीर हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे रहेंगे।

जब स्वाभिमानी लोग जगे और निस्वार्थ भाव से लड़ाई लड़ी तब जाकर देश को गुलामी से मुक्ति मिली। कार्यक्रम को हरिमोहन सिंह गुड्डू, मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, प्रकाश सिंह झुन्नू आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर श्याम सुंदर सिंह श्यामू, धर्मेंद्र सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र भारती, जयप्रकाश पांडेय, टिंकू पांडेय, मिथिलेश सिंह, फुलेना महतो समेत अनेक लोग मौजूद थे।

 

 

देसी शराब के साथ दो धंधेबाज समेत छह लोगों को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण  (बिहार):

 

दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो धंधेबाज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शीतलपुर कुड़वा एवं सरयूपार गांव में चोरी- छिपे शराब का धंधा चल रहा है।

जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शीतलपुर कुड़वा से निर्मला देवी जबकि सरयूपार से उमा सिंह उर्फ उमा शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ में करीब 90 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। उधर कोहड़ा बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें लगनदेव हरिजन, प्रमोद मांझी, हरेंद्र राम एवम अवघ लाल मांझी शामिल हैं। जिन्हें कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।

 

यह भी पढ़े

भारत को अस्थिर करने में जुटा अमेरिका- रूस

समाज मे जगरूकता की कमी होने से आएं दिन अराजकता फैल रही है बैरोजगारी बढ़ रही है – तरुण शर्मा

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना?

सतयुग की प्रारंभ तिथि है अक्षय तृतीया!

सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान को लेकर नहीं थम रहा बवाल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!