Breaking

मांझी की खबरें :  मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक 

 

मांझी की खबरें :  मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मुहर्रम पर्व को लेकर माँझी थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं सी ओ अभिषेक सौरभ ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को आपसी प्रेम,भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।

पदाधिकारी द्वय द्वारा बैठक में आए लोगों से अखाड़े की भौगोलिक स्थिति, समस्या एवं निदान पर विचार विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों,शरारती व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्माद से जुड़ी जानकारी होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएं।

वहीं सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप तथा फेसबुक आदि पर भड़काऊ पोस्ट भेजने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर माँझी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान,जदयू नेता अख्तर अली,उमाशंकर ओझा,अनु खान,हसनुद्दीन खान,मुखिया मुन्ना साह,छोटन साह,शिव प्रसाद साह,धनेश साह,बिगन सिंह,पिंटू यादव,खुर्शीद नैयर,एकराम खान तथा सरल माँझी आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

 

बीयर लदी बाइक छोड़कर तस्कर भाग निकला

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी के जयप्रभा सेतु पर स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर सोमवार को वाहन जांच के क्रम में बीयर लदी बाइक छोड़कर तस्कर भाग निकला। उत्पाद पुलिस ने तस्कर को खदेड़कर पकड़ने का भरपूर प्रयास किया पर वह पकड़ में नही आ सका। पुलिस ने बाइक समेत उस पर लदा एक पेटी वीयर बारमद कर लिया। पुलिस बाइक नम्बर की जाँच कर तस्कर को गिरफ्तार करने में जुट गई है। चेकपोस्ट प्रभारी अनिल कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि इसके अलावा रविवार की रात को चेकपोस्ट से छह पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियान में अन्य पुलिस बल के साथ चेकपोस्ट प्रभारी अनिल कुमार तथा कैलाश कुमार भी शामिल थे।

 

 

24 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का किया अपील

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के नव मनोनीत सचिव विशाल मिश्रा (प्रिंस) ने सोमवार को एक बैठक आयोजित कर सरकार की ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ पेपर लीक,नीट परीक्षा,विशेष राज्य का दर्जा तथा बढ़ते अपराध के ख़िलाफ़ 24 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं से पटना चलने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी,नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी श्री सम्राट केशरी जेना एवं श्रीमती रौशनी कुशल जायसवाल की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि घेराव कार्यक्रम में सारण जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में राहुल ओझा,पुनीत मिश्रा,प्रवीण प्रसाद,पवन साह,विवेक यादव समेत युवा कांग्रेस के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल 

मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी

डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित

 ई प्रमोद मल्‍ल ने  सब इंसपेक्‍टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!