मांझी की खबरें : झोंपड़ीनुमा दो घरों में लगी आग में हजारों की संपति राख
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के बहोरन सिंह के टोला गाँव में बुधवार को झोंपड़ीनुमा दो घरों में लगी आग में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आगलगी की उक्त घटना में तीन बकरियां भी झुलस गई जिनका उपचार चल रहा है। उक्त घटना में संतोष चौहान, सुनील चौहान तथा जगमोहन चौहान,का हजारों का सामान जल गया है। आगलगी की सूचना पाकर पहुँचे ग्रामीणों तथा उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नल जल के सहारे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगलगी में अनाज बर्तन चौकी खटिया तथा जलावन आदि जलकर खाक हो गया। बाद में सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे अग्निशमन वाहन ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उधर प्रखण्ड के गढ़वा टोला।गोबरही। गांव में लगी आग में सुरेन्द्र सिंह के आठ कट्ठा खेत में खड़ा गेंहूँ का फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बोरिंग चलाकर आग पर काबू पा लिया। इधर माँझी के मेंहदीगंज में हरिनिवास गोस्वामी के घर के समीप लगी आग पर भी ग्रामीणों ने बोरिंग के पानी से काबू पा लिया।
आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव के समीप नहर किनारे बुधवार को दोपहर में अचानक झाड़ी व खर-पतवार में आग लग गई। जिसके बाद पछुआ हवा के कारण आग तेजी से बगल के खेतों में खड़ी गेहूं के फसल की ओर फैलने लगी। उसके बाद अफरा-तफरी के बीच बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। तेज धूप के बीच उठ रही तेज लपटों के कारण ग्रामीणों के आग बुझाने में पसीने छूट रहे थे।
इस बीच ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना को अगलगी की सूचना दी। जिसके बाद थाना पुलिस के द्वारा भेजी गई मिनी फायर बिग्रेड वाहन व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान नहर के किनारे लगे एक दर्जन से अधिक पेड़ झुलस गए। ग्रामीण धीरज प्रकाश, हरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, राजेश प्रसाद, अमरनाथ सिंह आदि का कहना था की अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो उसकी लपटें बधार में लगी गेहूं की फसल को भी अपने चपेट में ले लेती। जिससे बहुत बड़ा क्षति हो सकता था।
उधर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा टोला गांव में लगी भीषण आग में सुरेंद्र सिंह के करीब आठ कट्ठा खेत में खड़ा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया की मात्र आठ कट्ठा ही गेहूं की बुआई की थी। महीनो की कड़ी मेहनत व खर्च के बाद फसल तैयार हुआ था जो आग की विभीषिका में जलकर राख हो गया। इधर इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मांझी सीओ को दिया। जहां सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी महेश कुमार मंडल ने पहुंच आगलगी से हुई क्षति की जांच-पड़ताल की और सीओ को रिपोर्ट किया।
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी प्रखण्ड चेफुल पंचायत के इमादपुर में बुधवार की देर शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में इमादपुर निवासी अब्दुल हक अंसारी व हबीब अंसारी की दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना में नगदी सहित अनाज व कपड़ा भी जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
बिजली की शर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी थाना क्षेत्र के बरेजा गांव स्थित वार्ड संख्या दो में बुद्धवार की दोपहर एक झोपड़ीनुमा मकान में बिजली की शर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेजा नहर के समीप सतेंद्र शर्मा के मकान में अचानक आग लग गयी जिसमे रखे दो साइकिल , एक मोटरसाइकिल समेत खाने पीने के कई समान समेत आवश्यक सामग्री आग की लपट में राख हो गया।
आग लगते ही आसपड़ोस के दर्जनो लोग काबू पाने के लिए घरेलू उपक्रम लेकर दौड़े जहाँ घंटो मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि घटना के समय घर के सभी सदस्य अपने खेती बाड़ी के कार्यो में लगे थे। तभी अचानक आग की तेज लेफ्ट और धुंआ देख शोर मचाये। ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मकान के बाहर ही उठी आग की लपटों को जल्द ही समेट लिया गया। आग लगी को बुझाने में राकेश यादव सत्रोहन यादव दीपू मांझी प्रकाशमान जी सचिन चौरसिया सभी लोगों ने आग पर काबू किया।
बाइक सवार नहर में गिरकर बुरी तरह घायल
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी बनवार सड़क पर बुधवार को सन्यासी बाजार से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे दो युवक सड़क पुल के नीचे नहर में गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। बाद में राहगीरों ने दोनों घायलों को उठाकर माँझी सीएचसी पहुँचाया। हालाँकि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में माँझी नगर पँचायत के चौबाह स्थान निवासी संतोष चौधरी उर्फ गब्बर तथा रंजय हाशमी शामिल हैं। घायलों के इलाज के दौरान माँझी सीएचसी पहुँचे दर्जनों लोगों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर सड़क पुल की रेलिंग नही रहने के कारण आये दिन राहगीर गलतफहमी के कारण दुर्घटना का शिकार होते रहे हैं।
यह भी पढ़े
क्या भोजन की बर्बादी रोकने के लिए क्रांति करने की आवश्यकता है?
गोलियों की गूंज से दहला बिहटा, बालू माफिया व पुलिस में जमकर हुई फायरिंग
एक विदेशी बन गया बिहार में मुखिया, सच्चाई सामने आई तो पंचायत से लेकर पटना तक लोग हैरान