मांझी की खबरें : अतिक्रमण हटवाने गयी टीम ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग वापस लौटा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे की अतिक्रमित भूमि पर निर्मित भवनों को खाली कराने हेतु छपरा सदर एसडीओ संजय राय के नेतृत्व में मंगलवार को पहुँची टीम को ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा। इससे पहले कौरुधौरु पहुँचे पदाधिकारियों ने भूअर्जन विभाग द्वारा अधिगृहित 45 मीटर की चौड़ाई के दायरे में निर्मित भवनों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की तबतक प्रभावितों ने नोटिस नही मिलने तथा कम मुआवजा मिलने की बात कहकर अभियान का विरोध शुरू कर दिया।
पदाधिकारियों के घण्टों प्रयास के बावजूद ग्रामीण अतिक्रमण हटाने पर राजी नही हुए तथा अंततः टीम को वापस लौटना पड़ा। इस बीच सदर एसडीओ ने बताया कि आज ही सबको पुनः नोटिस उपलब्ध कराई जाएगी तथा बुधवार से समुचित संख्या में प्रशासन के पदाधिकारी तथा पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा।
इधर कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें नोटिस नही मिली है। तथा कुछ ग्रामीणों का कहना था कि मुआवजा की राशि कम होने की वजह से उनलोगों ने न्यायलय से उचित मुआवजे की गुहार लगा रखी है। टीम में माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार, राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी तथा एनएच के लाइजनिंग मैनेजर राकेश राय एवम इंजीनियर किशन सिंह सहित माँझी थाना के एएसआई नसीम अहमद समेत पुलिस बल के जवान व कर्मचारी आदि शामिल थे।
जयंती पर याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी स्व दलन सिंह
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
एकीकृत सारण जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन तथा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवम स्वतंत्रता सेनानी स्व दलन सिंह की जयंती के अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनको याद किया। मौजूद लोगों ने बताया कि स्व सिंह सच्चे देशभक्त समाजसेवी एवम सफल राजनीतिज्ञ थे। वे महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू तथा डॉ राजेन्द्र प्रसाद निकट करीबी थे। उन्होंने हजारों बेरोजगार युवकों को नौकरी उपलब्ध कराया था।
माँझी नगर पंचायत के दुर्गापुर निवासी एवम स्थानीय उच्च विद्यालय के संस्थापक स्व सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में स्व सिंह के सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार सिंह, माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय, उमाशंकर ओझा,मोहन गिरी,अजय सिंह,घनश्याम ओझा,भोली खान,रबीन्द्र राय तथा रंजीत सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
महेन्द्र कुमार जन्म शताब्दी वर्ष पर दो विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित
बिहार में बदला मौसम,बारिश होने की संभावना!
रघुनाथपुर : माले नेता की पिटाई पर माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला
सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा महायज्ञ को ले कलश यात्रा निकला
मशाल लेकर घूमने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
ममता शर्मा की पुण्यतिथि पर गीता धाम कुरुक्षेत्र में दिया भंडारा
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म नप में जमा करवाए टैक्स धारक : डा. वैशाली शर्मा