मांझी की खबरें : विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर छह घंटा आवागमन बाधित
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर भभौली गाँव के समीप शुक्रवार को तड़के एक विशालकाय पीपल का पेड़ धराशायी हो गया जिससे लगभग छह घण्टे तक उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया तथा वाहनों को एकमा के रास्ते लगभग दस किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर अपने गंतब्य स्थान तक आना जाना पड़ा।
उक्त अवधि में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह महज एक संयोग ही था कि पेड़ के धराशायी होने के दौरान वहाँ पर ग्रामीण,राहगीर,मवेशी अथवा कोई वाहन मौजूद नही था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके पीपल की डालियों को काट छांट कर हटाया तथा ट्रैक्टर की सहायता से दोपहर बाद उक्त मार्ग पर पूर्ववत परिचालन शुरू करा दिया। पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि धराशाई पीपल का पेड़ एक सौ वर्षों से भी अधिक की उम्र का था।
चोरो ने जेनरल स्टोर की दुकान की ताला तोड़ हजारों की समान चुराई
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार पुलिस चौकी के सामने स्थित एक जेनरल स्टोर की दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारो रुपए मूल्य की सामान की चोरी कर ली। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साधपूर गांव निवासी व गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अलगू सिंह के भाई गौतम कुमार सिंह एकमा-ताजपुर सड़क मार्ग के किनारे सरयूपार पुलिस चौकी के सामने महज पच्चास गज की दूरी पर एक जेनरल स्टोर चलाते हैं। पीड़ित दुकादनार के अनुसार गुरुवार की देर शाम वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। अगले दिन दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है।
दुकान के अंदर सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। दुकान में रखे गैस सिलेंडर, बिस्किट, सर्फ, टॉफी के पॉकेट, कांपी कलम सहित अन्य किराना के समान गायब थे। घटना में करीब दस हजार के समान चोरी होने का अनुमान है। दुकानदार गौतम कुमार सिंह ने बताया कि घटना के सम्बंध में दाउदपुर थाना पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
अररिया में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत से सनसनी
पटना में युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, स्वर्ण व्यवसायी को भी मारी गोली
पटना में युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, स्वर्ण व्यवसायी को भी मारी गोली
सीवान :लूट के मामले में फरार डॉक्टर गिरफ्तार,भेजा गया जेल
ACS सिद्धार्थ की सादगी से शिक्षक भी हैरान
भारतीय राजनीति में राहुल गांधी की राजनैतिक स्थिति एक प्राथमिकी ..
हिसार में डीपीएस स्कूल बस बेकाबू , 3 वाहनों को मारी टक्कर