मशरक की खबरें दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ हुआ। कलशयात्रा महावीर मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद गांव का भ्रमण करते हुए गांव के बाहर छठ घाट पर पहुचा जहां आचार्य रंजन ओझा ने यजमान संदीप कुमार और धर्मपत्नी कुसुम देवी की मौजूदगी में कलश में जल बोझी कराई।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव, नईमुद्दीन,देव कुमार पंडित, उमेश प्रसाद, अमित मौर्य,तुसार कुमार, मुकेश प्रसाद,मनोज प्रसाद,विशाल कुमार, अरविंद पासवान, केदार महंतों समेत अन्य मौजूद रहें।
पुनः कलशयात्रा गांव का भ्रमण करते हैं महावीर मंदिर परिसर पहुंची जहां दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का शुभारंभ कराया गया। जहा हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के धुन से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है।
50 हजार से अधिक नकदी लेकर चले तो देना होगा हिसाब, जांच टीम कर रहा चेकिंग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोकसभा चुनाव में मशरक से गुजर रही छपरा मशरक एस एच 90 पर महाराणा प्रताप चौंक और एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर बसोही पुलिस चेकपोस्ट व लखनपुर गोलम्बर पर विशेष टीमें निगरानी के लिए लगाई गईं हैं, जो आने जाने वालें छोटे बड़े सभी वाहनों की चेकिंग समेत रुपये लाने ले जाने की भी चेकिंग कर रही हैं। 50 हजार या इससे अधिक नकदी लेकर चल रहे हैं तो आपको यह बताना होगा कि यह राशि कहां से मिली। बैंक से निकाली है या फिर किसने दी।
इसके दस्तावेज न दिखाने पर टीम आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत नकदी जब्त कर लेगी। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मशरक प्रखंड क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक और सिवान सारण के बोर्डर पर बंसोही व
सारण गोपालगंज के सीमा पर लखनपुर गोलम्बर पर विशेष चेकिंग अभियान के लिए टीमें लगाई गयी हैं। जो लगातार कार्य कर रही। वहीं उनके द्वारा इलाके का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार में 13 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी
पटना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने चार गोली मारी; जांच में जुटी पुलिस
जहानाबाद में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था
धर्म के आधार पर आरक्षण का क्या तर्क है?
फ्रांस का महान सम्राट व योद्धा नेपोलियन बोनापार्ट
9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ हवन पूजन एवम परिक्रमा के साथ हुआ संपन्न
सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व आमजन को करनी होगी आदर्श आचार संहिता की पालना : माधवी