मशरक की खबरें : महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पर हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी विवाहिता महिला की बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर से हत्या कर गंडक नदी में फेंक दिए जाने की सूचना पर हड़कंच मच गया है। महिला की नदी में तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमराहां गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह उर्फ अनूप कुमार सिंह की बहन गुड़िया सिंह की शादी धूमधाम से मशरक थाना क्षेत्र के सपहीं गांव में 14 मई 2019 को कृष्ण सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ रंजीत कुमार से हुई थी।
जो सीआरपीएफ के 200 बटालियन में दिल्ली में तैनात है। मायके वालों को गुड़िया के परिवार वालों ने मोबाइल पर सूचना देकर कहा कि गुड़िया पति के साथ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर घूमने गई थी। इस दौरान वह पुल पर से नदी में गिर गई। सूचना पाकर गुड़िया के मायके वालों ने बैकुंठपुर थाने की पुलिस से यह बात बताई। इसके बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस एवं अंचल पदाधिकारी गौतम सिंह ने एनडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी। मायके वालों ने दहेज को लेकर हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंकने की बात बताई। विवाहिता महिला को एक छ माह की बच्ची हैं।
सड़क दुर्घटना में घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सेमरी गांव निवासी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायल मधुरेश कुमार हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर बनियापुर विधायक पुत्र उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता रितुराज सिंह ने मुलाकात की और हाल चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। घायल ने बताया कि वह बाइक से जा रहें थे कि दुर्घटना हो गई जिसमें वह घायल हो गए।
यह भी पढ़े
सीवान : रघुनाथपुर नवादा की बेटी मिनी पटेल ने जीता स्वर्ण पदक
सीवान में छात्र ने एक अंडा अधिक खा लिया तो हेडमास्टर ने पीट पीटकर कर दिया बेहोश
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का उद्देश्य है सभी के लिए पौष्टिक आहार
मरम्मत के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिये क्या पहल की गई है?
सपिंड विवाह क्या है और इसे लेकर क्यों विवाद है?