मशरक की खबरें : अनियंत्रित कार पोखरें में गिरी,सवार बाल बाल बचे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के लखनपुर में अनियंत्रित कार पोखरे में गिर पड़ी। पोखरें में गहरा था और पानी भरा हुआ था। कार गहरे पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने हल्ला मचाते हुए कार में सवार सभी को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि कार तेजी से जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर पोखरें में गिर पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि सवार सभी युवा थें जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया यदि थोड़ा सा भी लेट किया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से पोखरें में डूबी कार को बाहर निकाला गया।
पटना से जाने के बहाने बोलेरो सवार अपराधियों ने मशरक में पिस्टल दिखा की छीनतई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बहरौली में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर बोलेरो सवार पिस्टल से लैस अपराधियों ने पटना ले जाने का बहाना बना बैठाकर छीनतई की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया। मामले में जनकदेव प्रसाद पिता स्व गोपाल प्रसाद गांव रिसौरा थाना महाराजगंज जिला सिवान ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया कि वे घर से पटना के लिए निकलें और सिवान जिले के सिसई मोड़ पर खड़े होकर बस का इंतजार करने लगे उसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही बोलेरो में सवार लोगों ने पूछा कि पटना जाना है तों वे बोलेरो में सवार हो गए।
वहीं जब बोलेरो मशरक के बहरौली के पास पहुंची तो पिस्टल भिड़ा मोबाइल,पैन कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड,2 एटीएम कार्ड और पाकेट में रखें 7 हजार नगदी जबरदस्ती मारपीट कर छीन लिए। वहीं वे उन्हें बोलेरो में ही यदु मोड़ से थाना परिसर शिव मंदिर होते हुए ले जाने के दौरान फोन से गूगल पे से पिन पूछकर 60 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए और फिर बोलेरो घुमाकर मशरक से एक किलोमीटर आगे सिवान रोड में छीने गये कागजात देकर उतार फरार हो गए। घटना 4 सितम्बर की बताई गई। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
शाहबाज हत्याकांड का आरोपी धराया, फिल्मी स्टाइल में दिया था घटना को अंजाम.
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों की मौत
अवतारनगर थानान्तर्गत कुल- 342 लीटर देशी शराब जप्त कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर ठगी की गयी 1,13,753 रू0 रिफंड कराया गया
50 हजार का इनामी अपराधी विपिन दास गिरफ्तार:गिरोह के 9 सदस्यों में से 6 हिरासत में
बिहार का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से गिरफ्तार, वायरल वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने बर्तन कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक
बैंक लुट कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को दिलाई जाएगी सजा
लोक-संस्कृति का पर्व चकचंदा हो गया विलुप्त, स्मृतियां रह गयीं शेष
गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से हुईं मौत
बिजनौर के युवक ने बनाई लकड़ी की बुलेट मोटर साइकिल