पानापुर की खबरें : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयीं सेविका एवं सहायिका
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रखंड की सभी सेविकाओ एवं सहायिकाओ के सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लटक गये .हड़ताल के पहले दिन प्रखंड अध्यक्ष किरण देवी के नेतृत्व में सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय से पानापुर बाजार तक जुलूस निकाल जमकर प्रदर्शन किया एवं बाद में सीडीपीओ कार्यालय में ताला जड़ दिया .
प्रखंड सचिव उषा देवी ने बताया कि हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को सभी सेविका एवं सहायिका भूख हड़ताल पर रहेंगी .उन्होंने कहा कि सरकार हमारे साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है .उन्होंने कहा कि सरकार जबतक हमारी मांगे नही मान लेती है तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा .धरना में राजकुमारी देवी ,मंजू देवी ,पूनम देवी ,जयमाला देवी सहित अन्य सेविका एवं सहायिका शामिल थीं
बरामदे में खड़ी बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
शनिवार की रात जीपुरा एवं महम्मदपुर बाजार पर हुई चोरी का मामला पुलिस अभी सुलझा भी नही पायी है कि रविवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव निवासी गोविंद शर्मा की बाइक चुराकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की पेशानी पर बल ला दिया है .चोरों ने गोविंद शर्मा की बरामदे में खड़ी स्पेलेन्डर प्लस बाइक की चोरी कर ली .इस मामले में पुलिस वाहन मालिक के आवेदन पर मामले की छानबीन में जुटी है .इस बीच क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगो मे भय व्याप्त है वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है .
क्षतिग्रस्त पोल एवं नंगे तारों के बदलने की हुई शुरुआत ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के प्रखंड क्षेत्र के क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों एवं नंगे एलटी तारों के बदलने की विधिवत शुरुआत सोमवार को हुई .विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रखंड के धोबवल गांव से इसकी शुरुआत की .
उन्होंने बताया कि एनसीसी कंपनी द्वारा आरडीडीएस योजनांतर्गत धोबवल ,मुड़वा ,सतजोड़ा कांही टोला सहित पूरे प्रखंड के क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदला जाएगा एवं नंगे एलटी तार की जगह केबलयुक्त तार लगाए जाएंगे .
वही कंपनी के सुपरवाइजर आशुतोष कुमार ने बताया के केबलयुक्त तार के प्रयोग से बिजली की खपत में कमी आएगी एवं ट्रांसफार्मरों पर कम लोड पड़ेगा .इस मौके पर डॉ. अभिषेक रंजन सिंह ,मानवबल दिनेश सिंह ,कुंदन कुमार सहित बिजली कंपनी के अन्य कर्मी उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”
ऐतिहासिक यमुनागढ़ पर भव्य शिवचर्चा का आयोजन,हजारों शिवशिष्यों की उमड़ी भीड़
सारण के एकमा में अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर कर दी हत्या
“वह मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था
दिल्ली पुलिस के छापा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकला गया
.