पानापुर की खबरें : किसानों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए लगेगा कैंप
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
किसानों को विद्युत कनेक्शन के लिए अब विद्युत कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा .कंपनी द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा .विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि 6 फरवरी को टोटहा जगतपुर ,7 फरवरी को धेनुकी ,8 फरवरी को रसौली ,9 फरवरी को बकवा , 10 फरवरी को महम्मदपुर ,12 फरवरी को बसहिया ,13 फरवरी को भोरहा एवं 14 को कोंध पंचायत में कैंप का आयोजन किया जाएगा .
दिल्ली में ठेकेदारों ने युवक की बंद कमरे में की पिटाई ।
घर आने के अगले दिन हो गयी युवक की मौत ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव के एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा दे कुछ लोग दिल्ली बुलाकर ले गए एवं दिल्ली में उसकी जमकर पिटाई की .इस घटना के बाद किसी तरह युवक घर पहुँचा और अगले दिन ही उसकी मौत हो गयी .इस मामले को लेकर मृतक की मां ललिता देवी ने स्थानीय थाने में सीमावर्ती बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव निवासी बल्ली महतो एवं इस्लाम अंसारी तथा अपने ही गांव के अभिमन्यु महतो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .दर्ज प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया है कि आज से दस दिन पहले तीनो आरोपित मेरे 24 वर्षीय पुत्र रामु कुमार मांझी को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले गए .रविवार की दोपहर मेरा पुत्र दिल्ली से वापस घर आया .उसने बताया कि तीनों व्यक्ति कमरा बंद कर मेरे पेट पर जमकर प्रहार किए हैं .परिजन उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गयी .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है .
यह भी पढ़े
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
आभूषण दुकान सहित दो दुकानों से चोरी से आक्रोशित व्यवसायिों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की महाराष्ट्र प्रदेश के मुम्बई में भी स्थापना दिवस मनाया गया
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस नेपाल (जीकेसी नेपाल) ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस
जीकेसी के स्थापना दिवस पर कविता श्रीवास्तव ने पंखें किए दान
सिधवलिया की खबरें : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज