पानापुर की खबरें : जमीनी विवाद में हुई मारपीट में आधे दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर मनीष कुमार एवं रवि कुमार के परिवारों के बीच हुई मारपीट में दोनो पक्षों के आधे दर्जन लोग घायल हो गए .सभी घायलों का इलाज सीएचसी पानापुर में किया गया जहां गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार एवं धनु देवी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .इस मामले में दोनो पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .
घर के सामने गैरमजरूआ जमीन में निर्माण कार्य रोका तो पीटकर किया घायल ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव में घर के सामने स्थित एक आम गैरमजरूआ जमीन में पक्का निर्माण कार्य रोके जाने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस मामले को लेकर पीड़ित चंदेश्वर भगत ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है .पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि हरेराम भगत जबर्दस्ती मकान का निर्माण करा रहे है .रोके जाने पर हरेराम भगत एवं उनके पुत्र संतोष भगत ने मेरे साथ मारपीट की .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव क्यों हारे ?
पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह, 26 मोबाइल जब्त
भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल