पानापुर की खबरें : भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के तीन युवकों द्वारा अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया .पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एक युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया .गिरफ्तार युवक मुन्ना सिंह का पुत्र विकास सिंह बताया जाता है .मालूम हो कि गत 24 अप्रैल को अवैध हथियार के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था .
स्थानीय पुलिस ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे युवक बसतपुर गांव निवासी रंजन पांडेय का पुत्र पुष्कर पांडेय ,मुन्ना सिंह का पुत्र विकास सिंह एवं मिथिलेश पांडेय का पुत्र शिवम पांडेय बताया जाते हैं . वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान होते ही एएसआई उपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस उनको घरों पर दबिश दी थी .हालांकि युवक घर पर मौजूद नही थे और पुलिस अवैध हथियार भी बरामद करने में विफल रही थी . थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी .
अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करना युवकों को पड़ा महंगा
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिला के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार पर गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल लगाकर मिट्टी के नमूनों की जांच की गयी एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गयी .कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग के जिला सहायक अनुसंधान पदाधिकारी हरेराम सिंह एवं अन्य कृषि विशेषज्ञों ने उपस्थित किसानों से प्राप्त मिट्टी के नमूनों की जांच की .
उन्होंने कहा कि अच्छी उपज के लिए मिट्टी की जांच जरूरी है एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए उसकी जांच आवश्यक है .उन्होंने उपस्थित किसानों को सलाह दी कि कृषि विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी के जांचोपरांत ही जैविक खादों का प्रयोग करना चाहिए .कार्यक्रम में कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह ,सुनील कुमार द्विवेदी ,अनिरुद्ध कुमार सिंह ,हरिशंकर सिंह ,किसान सलाहकार अजय कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
आरा में 315 बोर अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान
दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 700 लोगों की टीम, बिहार और दिल्ली में है सक्रिय
बिहार का आशिक, असम की माशूका, इंस्टा पर हुआ प्यार, लिव-इन के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ देसी कट्टा जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार
दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधी गिरफ्तार