पानापुर की खबरें : चावल की आपूर्ति के बाद एमडीएम हुआ चालू
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगडीहा में एमडीएम में बच्चों को सड़े चावल परोसे जाने की शिकायत के बाद बंद एमडीएम बुधवार से पुनः शुरू हो गया .पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधनसेवी अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यालय को दूसरा चावल उपलब्ध करा दिया गया है .मालूम हो कि शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया था जिसके बाद बीडीओ राकेश रौशन ने विद्यालय की जांच की थी . उनहाने सड़े चावल को अविलंब वापस करने का निर्देश दिया था .
रसोइया ने मुखिया पर दर्ज करायी प्राथमिकी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वसतपुर की रसोइया राधिका देवी ने पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह पर गालीगलौज करने एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है .दर्ज प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया है कि 15 सितंबर की दोपहर मुखिया अपने दो सहयोगियों के साथ विद्यालय पहुँचे थे एवं हमारे साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गालीगलौज किये .हालांकि लोग इसे मुखिया द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज सिंह पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी दर्ज कराने के विरोध के तौर पर देख रहे हैं .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ,.
- यह भी पढ़े
- ऑपरेशन के एक माह बाद इलाजरत महिला की मौत
- साइकिल से बाजार जा रहे एक 45 वर्षीय ब्यक्ति का सड़क दुर्घटना में हुई मौत
- मशरक : होटल से बालश्रमिक को मुक्त करा , दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज
- तेरह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना,सरकार के बिरुद्ध जमकर लगाया नारा
- विद्युत प्रवाहित कंटीले तार की चपेट में आकर किसान की मौत
- वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
- रघुनाथपुर पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार,दो भागने में रहे सफल