पानापुर की खबरें :  विधायक ने सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए पंचायतवार बैठक की शुरुआत की 

पानापुर की खबरें :  विधायक ने सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए पंचायतवार बैठक की शुरुआत की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,अमृता मिश्रा,  पानापुर(सारण)

कार्यकर्त्ता ही किसी पार्टी को सशक्त बनाते हैं .कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है .उक्त बातें तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने प्रखंड के बेलौर ,सतजोड़ा ,चकिया ,टोटहा जगतपुर एवं धेनुकी पंचायत में भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में कही .उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के प्रति जनआस्था का ही परिणाम है कि लोगो ने उन्हें लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपी है .उन्होंने कार्यकताओं का आह्वान किया कि सदस्यता अभियान में तेजी लायें एवं अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ें . उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को बकवा ,रसौली ,महम्मदपुर ,बसहिया ,भोरहा एवं कोंध पंचायत में समीक्षा बैठक की जाएगी .बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गिरी  ,अखिलेश सिंह ,रवींद्र सिंह  सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .

 

बच्चों को खिलायी गयी कृमिनाशक एल्बेंडाजोल गोली ।

श्रीनारद मीडिया,अमृता मिश्रा,  पानापुर(सारण)

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर  गत 4 सितंबर को कृमिनाशक दवा खाने से वंचित छात्र छात्राओं को  एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गयी .विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि कृमि संक्रमण से शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है एवं कई प्रकार की बीमारियां होती है .छात्रों को बताया गया कि कृमि संक्रमण से एनीमिया ,कुपोषण ,पेट मे दर्द ,उल्टी ,दस्त सहित शारीरिक कमजोरी होती है .इससे पहले विद्यालय के सभी शिक्षकों ने खुद दवा का सेवन किया ताकि बच्चों में व्याप्त भय को दूर किया जा सके . प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने बताया कि कृमि संक्रमण चक्र की रोकथाम के लिए सभी बच्चों को दवा की खुराक देना आवश्यक है .

 

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने चुराई कीमती सामान

श्रीनारद मीडिया,अमृता मिश्रा,  पानापुर(सारण)

पानापुर(सारण)प्रखंड के जीपुरा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने बंद एक घर का ताला तोड़ गहने ,कपड़े एवं अन्य सामान की चोरी कर ली .बताया जाता है कि मोरिया गांव निवासी रामप्रवेश ठाकुर की विवाहिता पुत्री खुश्बू देवी बगल के गांव जीपुरा में जमीन खरीदकर घर बनायीं है .खुश्बू अपने पति के साथ बाहर रहती है जबकि उसके पिता घर की देखभाल करते हैं .मंगलवार की रात रामप्रवेश ठाकुर अपने पुत्री के नवनिर्मित घर मे बत्ती जलाकर एवं ताला बंदकर  अपने घर वापस आ गए थे .इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर   चोरी की इस घटना को अंजाम दे दिया .बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पाकर जब वे पहुँचे तो टूटे दीवान पलंग ,बक्से एवं बिखरे सामान देख उनके होश उड़ गए . घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो जीपुरा पहुँचे एवं पुलिस को सूचना दी .इस मामले में पीड़ित के दिए आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .विगत चार दिनों के अंदर एक किलोमीटर के दायरे में चोरी की दो घटनाओं से लोगो मे दहशत है .बताते चलें कि शनिवार की रात चोरों ने महम्मदपुर गांव निवासी महम्मद मुजीब मियां एवं सैफुद्दीन मियां के घर से दस लाख के गहने सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी .पुलिस उस मामले की छानबीन में जुटी ही थी कि चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस की पेशानी पर बल ला दिया है .चोरी की इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान तो जरूर लगा दिया है .

यह भी पढ़े

 रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की बच्चियां सिवान के गौरव हैं- ई प्रमोद कुमार मल्ल

विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र सौंप छह विकास कार्यों का किया मांग

अमनौर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विभिन्‍न विभागों के प्रदर्शनी का किया अवलोकन

सीएम नीतीश कुमार ने अमनौर पर्यटक केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन

सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया

जंगल में गाय को जिंदा निगल गया 16 फीट लंबा अजगर,सीन देखकर सिहर जाएंगे आप

कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति

Leave a Reply

error: Content is protected !!