पानापुर की खबरें : पदाधिकारियों ने किया मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पदाधिकारियों ने प्रखंड के तीन पंचायतों में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया .जिला सहकारिता पदाधिकारी हरिशंकर कुमार ने बेलौर ,बीडीओ राकेश रौशन ने चकिया एवं सीओ महम्मद जमशेद ने सतजोड़ा पंचायत स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मूलभूत सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया .
बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों में पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था ठीक है .उन्होंने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों में शौचालयों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बने रैंप की स्थिति ठीक नही है जिसमे सुधार की जरूरत है .उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर शौचालयों एवं रैम्पो की दुरुस्त करा लें .
माले ने नुक्कड़ सभा कर रैली में शामिल होने का किया आह्वान
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
भाकपा माले ने बुधवार की शाम प्रखंड के कोंधभगवानपुर बाजार पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आगामी 3 मार्च को महागठबंधन द्वारा पटना गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास महारैली में शामिल होने का आह्वान किया .नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए केंद्र की तानाशाही एवं सांप्रदायिक सरकार को हटाना जरूरी है .उन्होंने कहा कि जातीय गणना कराकर दलितों ,पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने का काम भाजपा को नही पच रहा है . सभा को अनुज कुमार दास, विजय कुमार सिंह, संतोष कुशवाहा , नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया .
पुलिस ने ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
लखनपुर बंगराघाट मार्ग पर सतजोड़ा बाजार के समीप पुलिस ने क्षमता से अधिक बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के आनंदी छपरा गांव निवासी रधूनाथ महतो का पुत्र रामाशीष महतो बताया जाता हैं. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक चालक को न्यायालय भेज दिया गया .
पुलिस ने नशेड़ी को दूसरी बार किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पुलिस प्रशासन शराबियों को सुधारने के लिए चाहे लाख प्रयास करे लेकिन वे सुधरने का नाम नही ले रहे हैं .इसी कड़ी में गश्ती पर निकली पुलिस ने एक ऐसे शराबी को पकड़ा जो पहले भी एकबार जेल की हवा खा चुका है .गिरफ्तार शराबी महम्मदपुर गांव निवासी हाकिम मियां बताया जाता है . वही पुलिस ने सतजोड़ा बाजार से जब्त ओवरलोडेड ट्रक के खलासी एवं साहेबगंज थानांतर्गत देवसर गांव निवासी चंदन कुमार को भी नशे में होने के कारण गिरफ्तार कर लिया . थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि दोनों शराबियों को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है .
यह भी पढ़े
समान नागरिक संहिता का महत्त्व और इसके कार्यान्वयन में चुनौतियाँ
नवादा में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन भाई
वरिष्ठ पत्रकार रामदर्शन पंडित का असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
धर्म की आड़ में पुनः सत्तासीन होना चाहती है पूंजीपतियों की पोषक भाजपा
इनायतपुर गांव के युवक की गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत