पानापुर की खबरें : मृत किसान के परिजनों से मिले तरैया विधायक 

पानापुर की खबरें : मृत किसान के परिजनों से मिले तरैया विधायक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

गत बुधवार की सुबह विद्युत प्रवाहित  तार की चपेट में आकर मरे किसान भगवानपुर गांव निवासी शुभलाल महतो के परिजनों से तरैया विधायक जनक सिंह ने मुलाकात की एवं उन्हें ढांढस बंधाया . उन्होंने कहा कि चोरीछिपे  बिजली का उपयोग कर हनीफ मिया की लापरवाही के कारण एक किसान की जान चली गयी .उन्होंने घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की .

बाद में विधायक गत 4 सितंबर को महाराष्ट्र के नासिक में छत से गिरकर मरे  कोंध गांव निवासी राजमिस्त्री राजनारायण राय उर्फ लालू के परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया .उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया .इस मौके पर पूर्वमुखिया धनंजय कुमार सिंह ,वेदप्रकाश तिवारी , जनक सहनी ,उमेश राय ,बलिराम तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे .

 

 

नही थम रहा है सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सोशल मीडिया पर पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करना एवं इस मामले में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद मामला धीरे धीरे तूल पकड़ते जा रहा है . इस मामले को लेकर बसहिया मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय वसतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज सिंह सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी .इस मामले को लेकर बुधवार को दोनो पक्ष एक बार भिड़ गए एवं दोनो के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गयी .

इस मामले को लेकर दोनो पक्षो से एकबार फिर  प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है .मुखिया समर्थक एवं सोनवर्षा गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह ने प्रभारी एचएम मनोज सिंह सहित सात लोगो पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है वही विद्यालय की सहायक शिक्षिका मिंटू कुमारी ने मुखिया अमरेंद्र सिंह ,धीरन सिंह सहित अन्य पर विद्यालय पहुँच हंगामा करने ,सरकारी काम मे बाधा पहुँचाने एवं धमकी दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है .

Leave a Reply

error: Content is protected !!