पानापुर की खबरें :  बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाया नवनिर्मित पुल

 

पानापुर की खबरें :  बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाया नवनिर्मित पुल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

कहा जाता है कि गांव के विकास से ही कोई राज्य एवं देश विकसित होता है .गांव के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र एवं राज्य की सरकारें कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं . धरातल पर उन योजनाओं की हालत क्या है इसकी बानगी बुधवार को कोंध पंचायत में  देखने को मिली जब सालभर पहले ही बना एक पुलिया बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाया .

बताया जाता है कि मही नदी एवं बरसाती जल की निकासी के लिए कोंध माली टोला से गुजर रही ग्रामीण सड़क में सालभर पहले ही पंचायत मद से इस पुल का निर्माण हुआ था .पुल ध्वस्त होने के बाद ग्रामीणों का कहना था कि बालू की भीत पर बना यह पुल ग्रामीण विकास को मुंह चिढ़ा रहा है .

 

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन की जगी आस ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम मे प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मुद्दा उठाया है .उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पानापुर का प्रखंड सह अंचल कार्यालय वर्षो से  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक छोटे से भवन में संचालित हो रहा है .

तुर्की चंवर में लगभग पांच बीघा सरकारी जमीन है जिसकी पदाधिकारियों द्वारा पैमाइश भी करायी जा चुकी है .उन्होंने बताया कि इस मांग पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है .ऐसे में प्रखंड वासियों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन निर्माण की उम्मीद एक बार फिर जग गयी है .

यह भी पढ़े

 बाराबंकी की खबरें : टीएचआर प्लांट पर भीगा गेहूँ

सरपंच पर हमला करने के मामले में पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आयोजित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!