पानापुर की खबरें :  फिर डराने लगा गंडक का बढ़ता जलस्तर  

पानापुर की खबरें :  फिर डराने लगा गंडक का बढ़ता जलस्तर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

पिछले तीन दिनों से गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बाद एक बार फिर बढ़ते जलस्तर ने   सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो की परेशानी बढ़ा दी है .एक सप्ताह पूर्व बाढ़ की आशंका से सहमे पृथ्वीपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया ,रामपुररुद्र आदि गांवों के निवासी जलस्तर में कमी से राहत महसूस कर रहे थे लेकिन गंडक के जलस्तर में फिर हो रही वृद्धि ने उनकी चिंता फिर बढ़ा दी है .

सारण तटबंध के निचले इलाकों के ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आये पानी से इसबार ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जिससे बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है .

जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी के लेवल में बढ़ोतरी के  बाद रविवार से फिर कमी हो गयी है जिससे अगले 24 घंटे के बाद जलस्तर में कमी होने लगेगी .उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं  कर्मियों द्वारा सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है .लोगो को घबराने की जरूरत नही है .

 

 

अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले का अभियुक्त गिरफ्तार ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

करीब पांच माह पहले अवैध बंदूक का प्रदर्शन करते हुए वायरल वीडियो मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .  गिरफ्तार आरोपित  सारंगपुर गांव निवासी लालबाबू सहनी का पुत्र सुभाष सहनी बताया जाता है . मालूम हो कि वायरल वीडियो की जांच के बाद स्थानीय थाने के एसआई संजय कुमार भारती एवं मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने 11 फरवरी की रात उसके घर दबिश दी थी लेकिन आरोपित फरार हो गया था . थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया .

 

शादी की अहले सुबह गायब युवती को पुलिस ने प्रेमी के साथ किया गिरफ्तार ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

शादी के दिन अहले सुबह अपने प्रेमी के साथ फरार युवती को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ मढ़ौरा से गिरफ्तार कर लिया .बताते चले कि थाना क्षेत्र के बकवा गांव ने ननिहाल में रह रही एक 22 वर्षीया युवती की शादी 11 जुलाई को निर्धारित थी लेकिन उसी दिन सुबह वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी  .इस मामले को लेकर गायब युवती के नाना ने स्थानीय थाने में अपने नतिनी के शादी की नीयत से  अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे अपने ही गांव के ओमप्रकाश कुमार ,पंकज कुमार , मंटु कुमार ,पिंकी देवी सहित दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया थी . इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गायब किशोरी मढ़ौरा में अपने प्रेमी के साथ मौजूद है जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में ले लिया .

यह भी पढ़े

 

  नाबालिग चालकों के हाथ में टोटो, दे रही है किसी बड़ी हादसा का दावत

  नाबालिग चालकों के हाथ में टोटो, दे रही है किसी बड़ी हादसा का दावत

 दाउदपुर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सरयू नदी में आये उफान से मांझी के छोटकी फुलवरिया गाँव में एक किलोमीटर लंबा कटाव तेज

भाटी गैंग के शार्प शूटर को अरेस्ट करने गई STF व UP पुलिस टीम को झेलना पड़ा विरोध, STF की गाड़ी तोड़ी

जेठुली कांड का 50 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार, पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बिहार में बिना परमिट चल रही बसों के खिलाफ शुरू हुआ एक्शन

जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव प्रोफेसर रवि प्रकाश बब्‍लू को बदमाशों ने मारी गोली, घायल

सीवान में दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

सीवान के सांस्कृतिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा टेराकोटा प्रदर्शनी!

Leave a Reply

error: Content is protected !!