पानापुर की खबरें :  शिवयाम के लिए की गयी जलभरी 

पानापुर की खबरें :  शिवयाम के लिए की गयी जलभरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के मुड़वां गांव स्थित श्री सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार से शुरू हो रहे 24 घंटे के अखंड शिवयाम के लिए बुधवार को जलभरी की गयी .
कलशयात्रा में शामिल होने के लिए मुड़वां ,महम्मदपुर ,खजूरी ,धोबवल आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए थे .रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ ,महम्मदपुर ,भोरहा गांव होते हुए गंडक नदी के  सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे जहां आचार्य सुरेंद्र तिवारी द्वारा उद्घोषित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गयी .
इस दौरान ॐ नमः शिवाय एवं अन्य भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था .कलशयात्रा में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर , मुखिया जलेश्वर मांझी , सुरेंद्र कुमार पंडित , श्रीभगवान कुशवाहा ,छठु पंडित , मदन सिंह , जीतेंद्र कुशवाहा , रामबाबू पंडित, दिलीप पंडित, सोनू कुमार ,रवि कुशवाहा सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे .

 

पुलिस ने ओवरलोडेड दो ट्रकों को पकड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

लखनपुर बंगराघाट मार्ग पर सतजोड़ा बाजार के समीप पुलिस ने क्षमता से अधिक बालू लदे दो ट्रकों को जब्त कर लिया एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिले के  साहेबगंज थाना क्षेत्र के हलीमपुर गांव निवासी किशोरी राय एवं कुमार रवि बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है  .

 

गश्ती पर निकली पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

गश्ती पर निकली पुलिस ने दुबौली गांव के समीप एक शराबी  को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार शराबी दुबौली गांव निवासी रौशन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह बताया जाता है .  थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम नें बताया कि गिरफ्तार शराबी पहले भी जेल गया था .उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है .

यह भी पढ़े

हम चुनाव को कंट्रोल नहीं कर सकते- सुप्रीम कोर्ट

सोचा, क्या अच्छे दाने हैं, खाने से बल होगा, यह ज़रूर इस मौसम का कोई मीठा फल होगा-दिनकर

राजनीतिक खिलाड़ी के रूप में काम करना चाहते हैं पश्चिमी मीडिया: एस जयशंकर

प्रेमिका को धोखा देकर किसी और से शादी करने निकले बेवफा प्रेमी पर लड़की ने तेज़ाब फेंका.. दुल्हन के वेश मे रोका बारात का रथ

Leave a Reply

error: Content is protected !!