सारण की खबरें : बुधवार को हुई 52 गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा . सारण पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. प्रत्येक दिन छापेमारी कर धर पकड़ की करवाई भी की जाती है. इसी क्रम में बुधवार को सारण जिला के विभिन्न कांडों के 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक दिन के भीतर की गई कारवाई की गिरफ्तारी में हत्या के प्रयास के कांड में 3, लूट के कांड में 3, आर्म्स अधिनियम के कांड में 6, चोरी के कांड में 2, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के कांड में 5, उत्पाद अधिनियम में कांड में 21, वारंट के कांड में 8 तथा अन्य कांड में 4 गिरफ्तारियां शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त अवैध मादक पदार्थ के रूप में 168 लीटर देशी तथा 6.12 लीटर विदेशी शराब जप्त किये गए.
वाहन जांच एवं शमन की राशि के तौर पर 73500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इसके साथ एक दिन में 2 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 4 चाकू, 2 ई रिक्शा , 5 मोटरसाइकिल बरामद किए गए.
हथियार के साथ 2 पकड़े गए
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर. गरखा थाना पुलिस ने गुरुवार को आग्नेयास्त्र के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने यह करवाई गुप्ता सूचना के आधार पर की. पुलिस ने दोनों को फुरसतपुर से पकड़ा. पकड़े गए दोनों युवक की पहचान सारण जिला के गरखा थानांक्षेत्र के फुरसतपुर ग्राम निवासी हरेंद्र राय के पुत्र शुशील कुमार एवं लगन राय के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है.
इनके पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 चाकू को जप्त किया गया.
इस संबंध में आर्म्स अधिनियम के तहत गरखा थाना कांड संख्या -550/23, दिनांक-30.08.23, धारा -25(1-बी)ए/26/35 दर्ज कर अग्रेतर कर्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
कौन हैं जया वर्मा सिन्हा, जो बनेंगी रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन,कैसे?
लूट कांड का 24 घंटे में उदभेदन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, देशी कट्टा के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : काली मंदिरों में गमला पूजा का हुआ आयोजन
भोजपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर में शामिल बदमाश विक्की यादव को किया गिरफ्तार
बड़ी दुर्गा मंदिर की चोरी का उद्भेदन तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे