सारण  की खबरें :    अक्टूबर माह के प्रथम पक्ष में चलाये गये विशेष अभियान में कुल 483 अभियुक्त गिरफ्तार

सारण  की खबरें :    अक्टूबर माह के प्रथम पक्ष में चलाये गये विशेष अभियान में कुल 483 अभियुक्त गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-अक्टूबर में विशेष अभियान चलाकर कुल 483 (चार सौ तेरासी) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के प्रयास में-17, दहेज हत्या के कांड में-03, लूट में-01, आर्म्स अधि० में-10, अपहरण में-01, पॉक्सो-01, बलात्कार में-02, अनु० जाति/जनजाति में-06, पुलिस पर हमला के कांड में 13, चोरी के कांड में-06, खनन के कांड में-16, अन्य विशेष कांड में 46, मद्यनिषेध के कांड में 265, वारंट में 66, हत्या में-03, आई०टी०एक्ट में-02 तथा अन्य कांडों में 25 अभियुक्त

शामिल हैं।इस विशेष अभियान में देशी शराब-3498 ली०, विदेशी शराब-718.92 ली०, गांजा-50 ग्रा०, नौसादर- 50 कि0ग्रा0, आग्नेयास्त्र-06, जिंदा कारतूस-10, खोखा / मैग्जीन-02, मोटरसाईकिल-31, कार-04, टेम्पू-03, ट्रक-39, ट्रैक्टर-23, नाव-02, नगद राशि-65,793 रूपया, मोबाइल-18, साईकिल-02, ई-रिक्सा-01, चेक-30, जाली नोट 8,75,500 रू०, मिट्ठा-850

कि०ग्रा०, पैकिंग प्लास्टीक-02 बोड़ा, खैनी-11 पुड़ीया, गैस सिलेन्डर-07, गैस चुल्हा-01, एयर गन-01, तास-02 पीस, मशीन-01, खाली बोतल-125, शराब कंपनी का रैपर-05 बंडल, कलर पॉउडर-250 ग्रा०, ढक्कन-182, शराब मापी यंत्र-02, ढक्कन सील-03 बंडल, बैट्री-01, लोहे का सामान 30 कि०ग्रा०, मवेशी-01, सर्फ-04 पैकेट, बिस्कुट 90 पीस, साबुन-04, हेयर ऑयल-28, सिगरेट-10 पैकेट, अन्य कॉस्मेटिक सामान, लैपटॉप-01, टैब-01, छड़-14 कि०ग्रा०, बैग-01, मोबिल-07 ली०, खिलौना बंदुक-01, अपहृता-03 जप्त किया गया। जिले में लंबित वारंट-856 वारंट तथा 15 कुर्की का निष्पादन किया गया

 

 

पौने पांच किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के दरियापुर। डेरनी पुलिस ने धनौती ब्रह्म बाबा के पास से 4 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर राजा सिंह अवतारनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बसंत का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार धनौती ब्रह्म बाबा के स्थान के पास बहुत दिनों से गांजा पीने वाले लोगों की देर शाम तक भीड़ जमी रहती थी। वह स्थान काफी सुनसान है और उसी रास्ते से कई गावों के लोग बसंत,गड़खा व छपरा आते जाते हैं।

पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने छापेमारी की तो उक्त तस्कर गांजा के साथ मौके से पकड़ा गया। कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं का समागम आज छपरा, एक संवाददाता। स्थानीय कांग्रेस भवन में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता समागम की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के विभिन्न प्रखण्डों के दौरा कर लौटने के बाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि यह समागम कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

कार्यक्रम की रूप-रेखा की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ शंकर चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह प्रदेश के संगठन प्रभारी सुशील कुमार पासी के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। श्री पासी वन – टू – वन संवाद करेंगे। वरीय कांग्रेस नेता डॉ कामेश्वर प्र० सिंह ‘विद्वान’ तथा मनोज कु० सिंह ‘भारद्वाज’ ने कहा है कि राष्ट्रीय नेता के दौरे से संगठन को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़े

पूर्णिया में बड़ा हादसा, थर्मोकोल वाली नाव पलटी, देखते ही नदी में गिर गए लोग

क्या है नागरिकता कानून की धारा 6A?

गया में शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर कर दी हत्या, आरोपी पति फरार, थाना में मामला दर्ज

गया के गांधी मैदान में लगा खादी मेला सह उद्यमी बाज़ार, डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

60 पुड़िया स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!