सारण की खबरें : दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर डीएम एसपी ने किया संयुक्त बैठक
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के संयुक्त बैठक में सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को दिये गये आवश्यक निर्देश
आगामी दुर्गा-पुजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कि गई तैयारियों के संबंध में सभी थानाध्यक्ष / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक के उपरांत पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा क्षेत्र में स्वयं भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जाँच की गई एवं सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गयें। जो निम्नांकित है :-
1. थानाध्यक्ष प्लान ड्यूटी को सख्ती से लागू करने तथा इस दौरान लारपरवाह पाये जाने वाले पु०पदा०/कर्मियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. थानाध्यक्ष अपने थानान्तर्गत गश्ती / ERV वाहन के द्वारा सुबह शाम गश्ती चार्ट के अनुसार चिन्हित स्थलों पर रूककर चेकिंग कराने तथा क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रखने हेतु निर्देशित किया गया।
3. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस निरीक्षक को दुर्गा पुजा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने तक प्रत्येक दिन क्षेत्र मे भ्रमणशील रहने तथा उपरोक्त दिये गये निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
4. प्रत्येक दिन सिविल बाईक गश्ती एवं विशेष गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी निर्गत आदेश के अनुसार भौतिक रूप से भ्रमण कर जिला अन्तर्गत कि गई प्रतिनियुक्ति की जाँच करने तथा जॉच के दौरान फोटो-वीडियो तथा अपना लोकेशन ग्रुप मे शेयर करने हेतु निर्देशित किया है।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
55 किलोग्राम नौशादर के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत मधुकन चेक पोस्ट पर गस्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। जिसे देख 01 मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसे गस्ती टीम में प्रतिनियुक्त बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनो व्यक्ति से पूछ-ताछ किया गया एवं तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मोटरसाईकिल पर रखे बोड़े से 25 कि०ग्रा० नौशादर बरामद कर 1. धीरज कुमार, पिता शिवजी राय 2. नितीश कुमार, पिता- जयप्रकाश राय, दोनों साकिन
आदमापुर, थाना दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से जप्त नौशादर के बारे में पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार, पिता-शिव गोविंद साह, ग्राम सैदपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण के गोदाम से खरीद कर ला रहे हैं।। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर सैदपुर पहुँच कर प्रदीप कुमार के गोदाम पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान 30 कि०ग्रा० नौशादर, पाँच गैस सिलेन्डर, दो बोरा प्लास्टिक एवं 850 कि०ग्रा० गुड़ बरामद कर अभियुक्त प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-359/24,
दिनांक-03.10.2024 धारा-30 (सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। > गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. धीरज कुमार, पिता- शिवजी राय, साकिन आदमापुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण।
2. नितीश कुमार, पिता जयप्रकाश राय, साकिन आदमापुर, थाना दरियापुर, जिला- सारण।
3. प्रदीप कुमार, पिता-शिव गोविंद साह, ग्राम सैदपुर, थाना- दिधवारा, जिला- सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-
1. नौशादर-55 कि0ग्र0, 2 मोटरसाईकिल-01, 3. गैस सिलेन्डर-05, 4. गुड़-850 कि0ग्रा0, 5. प्लास्टिक-02 बोरा
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना, पु०अ०नि० राजू कुमार सिंह दिघवारा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत 01 नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी। इस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी के विरूद्ध मढौरा थाना कांड संख्या-563/24. दिनांक-04.10.2024, धारा-64 बी०एन०एस० एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी पिड़िता का पटीदार ही बताया जा रहा है। घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जाँच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है एवं प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
क्या पराली प्रबंधन की सारी योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमटी हुई?
मोदी जी डराते, धमकाते हैं फिर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकते है- राहुल गाँधी
एमएलसी सच्चितनन्द राय ने अमनौर का दौरा कर समर्थकों से मिले
मोदी जी डराते, धमकाते हैं फिर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकते है- राहुल गाँधी
वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार
रघुनाथपुर में बढ़ी अपराधिक वारदाते : दिनदहाड़े सीएसपी लूट के बाद हुई चैन स्नैचिंग