सारण की खबरें : बेखौफ अपराधियों नें दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली, युवक पटना पीएमसीएच रेफर
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र सें सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी हैं। घटना गड़खा थाना क्षेत्र के फोरलेन मेहिया पुल के समीप की बताई जाती है। गोली लगने से गंभीर रूप सें घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक नें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने से गंभीर रूप सें घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव निवासी स्व ब्रजेश सिंह का पुत्र 19 वर्षीय उत्सव सिंह बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि युवक के तीन गोली लगी है। दो गोली पेट में और एक गोली गले के पास लगी है। हालांकि युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक कार की वॉशिंग कराने के लिए फोरलेन मेहिया पुल के समीप स्थित सर्विस सेंटर पर कार की वाशिंग कराने पहुंचा था कार की वॉशिंग करने के दौरान वह खड़ा था उसी समय एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। मामले में पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
चवर से युवक का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बड़की मुसहर टोली गांव के पास बेलवारी चवर में एक युवक का शव देखते ही पूरे इलाके के में सनसनी फैल गई, शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी सरयू राय का पुत्र 28 वर्षीय योगेन्द्र राय उर्फ गजेन्द्र बताया जाता हैं ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृत युवक मशरक दक्षिण टोला गांव में किराए के मकान में रहकर भूजा बेचने का व्यापार करता था। घटना की सुचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही युवक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
बीपीएससी टीचर 2 में पप्पू कुमार महतो रिजल्ट आने से परिवार में खुशी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
मांझी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बनवार के शिक्षक एवं तख्त बरवां गांव निवासी पप्पू कुमार महतो का बीपीएससी टीचर 2 में रिजल्ट आने के बाद उनके परिवार एवं क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। अब पप्पू कुमार महतो मध्य विद्यालय के शिक्षक बनकर छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाएंगे। इनकी सफलता पर शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, मुरलीधर सिंह, राजू दास, राजेश सिंह, पप्पू सिंह, मनोज सिंह, तारकेश्वर राय, तारकेश्वर साह समेत अनेक शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मतदाता सूची के कार्य को लेकर विशेष कैंप का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर आंदर मुख्य मार्ग के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव
रघुनाथपुर : इंतजार की घड़ियां समाप्त,कल यानी 25 दिसंबर से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ
थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, दोषी पाए जाने पर थानेदार सहित तीन बर्खास्त
गोरेयाकोठी में पति ने खाया जहर, कहा- मैं 11 साल बाद घर आया, बीवी मिली प्रेग्नेंट
निजी स्कूल संचालक के हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की गर्भवती पत्नी को किया गिरफ्तार, जानें क्यों
जमुई में लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये लेकर हुए फरार
गया के टॉप 20 में शुमार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 सालों से चल रहा था फरार