सारण की खबरें : अपराध नियंत्रण को लेकर जिलान्तर्गत आयोजित कि गई गुंडा- परेड
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिलान्तर्गत सभी थानों में थानाध्यक्ष द्वारा गुंडा परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी थानाध्यक्ष द्वारा परेड में उपस्थित गुंडा पंजी में शामिल विभिन्न प्रकार के गुंडा/ दागी का पंजी के अनुसार मिलान किया गया तथा परेड पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। इस दौरान जिलान्तर्गत सभी थानों में कुल 173 गुंडा एवं 53 दागी उपस्थित रहे ।
सारण पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर
विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 328 वारंट, 26 कुर्की, 40 इश्तेहार एवं 165 सम्मन का किया गया निष्पादन।
> विशेष अभियान में 95 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
64 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 21.12.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल-95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में 12, शराब सेवन-07, वारंट में 64, हत्या का प्रयास में-05, चोरी में 3, आर्म्स एक्ट में-01, अपहरण में-01, POCSO एक्ट में 01, एवं NDPS एक्ट अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 328 वारंट, 26 कुर्की, 40 इश्तेहार एवं 165 सम्मन का निष्पादन किया गया।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 68 वाहनों से 1,07,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-589 ली0, स्प्रीट-200 ली०, मोबाइल-02, टेम्पू-01, पिस्टल-01. कारतुस-02, ट्रैक्टर-02, एवं मोटरसाइकिल-04 बरामद।
यह भी पढ़े
दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली
बाबा सिद्ध नाथ समाधि स्थल सलारपुर में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन
आज गुरुजी की पुण्यतिथि है- संजय सिंह
किसी संपत्ति के समझौता डिक्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट