सारण की खबरें :  भेल्दी में वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार

सारण की खबरें :  भेल्दी में वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थानान्तर्गत रायपुरा कोल्ड स्टोर के पास थाना पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। जिसे देख मोटरसाईकिल सवार 01 व्यक्ति भागने का प्रयास किया।

 

जिसे भेल्दी थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति विकास कुमार, पिता सुबाष सिंह, साकिन- लहेर छपरा, थाना-भेल्दी, जिला-सारण के द्वारा मोटरसाईकिल के संबंध में कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया

 

और बताया गया की यह मोटरसाईकिल कम दाम में 01 अज्ञात लड़का से खरीदा गया था। जाँचोपरांत यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का जिसका नंबर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड सं0-324/24, दिनांक-08.10.2024 धारा-317 (4)/317 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 2. विकास कुमार, पिता सुबाष सिंह, साकिन- लहेर छपरा, थाना भेल्दी, जिला सारण। > जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

चोरी की गई मोटरसाईकिल -01 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, स०अ०नि० मृत्युंजय कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।

 

एकमा में वाहन जाँच के दौरान चोरी के 02 मोटरसाईकिल के साथ  दो व्‍यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

सारण जिला के एकमा थानान्तर्गत एकमा पश्चिमी रेलवे ढ़ाला के पास थाना पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के क्रम में बिना नंबर प्लेट लगे मोटरसाईकिल सवार 01 व्यक्त्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति दीपक कुमार, पिता ओमप्रकाश सिंह, साकिन- मुबारकपुर, थाना मांझी, जिला- सारण के द्वारा बताया गया की यह मोटरसाईकिल अजय कुमार पाण्डेय, पिता- नारदमुनी पाण्डेय उर्फ बलबल पाण्डेय, साकिन- एकमा भट्ट टोली, थाना एकमा, जिला- सारण के द्वारा बेचा गया था।

जाँचोपरांत यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है। पुनः वाहन चेकिंग के क्रम में मोटरसाईकिल सवार 01 व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसे एकमा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति अजय कुमार पाण्डेय, पिता नारदमुनी पाण्डेय उर्फ बलबल पाण्डेय, साकिन एकमा भट्ट टोली, थाना एकमा, जिला- सारण द्वारा मोटरसाईकिल के संबंध में कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया तथा यह बताया गया कि यह मोटरसाईकिल सुनील सिंह, पिता- जोगिन्द्र सिंह, साकिन हरिहांसपुर पश्चिमी टोला, थाना हुसैनगंज, जिला सिवान के द्वारा मुझे दिया गया है।

 

जाँचोपरांत यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है, जिसका नंबर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में एकमा थाना कांड सं0-360/24, दिनांक-07.10.2024 धारा-317 (4)/317(5)/ 338/336(3)/340 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त 1. दीपक कुमार एवं 2. अजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्‌तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- दीपक कुमार, पिता ओमप्रकाश सिंह, साकिन मुबारकपुर, थाना मांझी, जिला सारण। 2. अजय कुमार पाण्डेय, पिता नारदमुनी पाण्डेय उर्फ बलबल पाण्डेय, साकिन एकमा भट्ट टोली, थाना- एकमा, जिला- सारण। जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः- चोरी की गई मोटरसाईकिल -02, मोबाइल-02 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :- पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष उदय कुमार एकमा थाना, प्र०पु०अ०नि० कुणाल कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।

यह भी पढ़े

अरवल पुलिस ने ट्रक पर लोड 540 किलो गांजा किया बरामद 

दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी

पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार CRPF के 2 जवानों की हत्या का था आरोपी, 12 सालों से चल रहा था फरार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!