सिधवलिया की खबरें : पीड़ित दलित परिवार से मिले मंत्री
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना अंतर्गत जलालपुर में बीते दिन पहले मन्दिर निर्माण कार्य सी शुरू हुए विवाद में दबंगों द्वारा जलालपुर दलित बस्ती में घुसकर तोड़ फोड़ किया गया एवं दलित के साथ मार पीट गया जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री जनक राम दलित पहुंचकर मामले को समझा उसके बाद मंत्री ने बताया की मठ की जमीन को दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है एवं रोकने पर दलितों के साथ मारपीट किया गया।
मंत्री ने बताया कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो दबंगों द्वारा मंदीर तोड़ दिया गया था जब फिर nda की सरकार बनी तो ग्रामीणों द्वारा मंदीर निर्माण कार्य शुरू किया गया ये बात दबंगों को राश न आई और दलितों के साथ मारपीट की गई एवं स्थानीय मुखिया के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। मंत्री ने कहा की मैंने प्रशासन को निर्देशित किया है इस प्रकार के दबंगों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करें। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मंटू गिरि, विनय यादव, गुडू सिंह स्थानीय मुखिया, विरेंद्र सहनी, जलेश्वर सिंह, बिकी पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
कार से 210.96 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ महिला सहित चार व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एन एच 27 स्थित शंकर सिंह के होटल के समीप एक कार से 210.96 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार व्यक्तियों मे समस्तीपुर जिला के कर्पूरी ग्राम थानाक्षेत्र के कर्पूरी ग्राम गांव के शहनवाज अहमद व मोहम्मद एहतेशाम एवमं वैशाली के महुआ थानाक्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव के मोहमद फिरोज तथा बेगूसराय जिला के सगौल गांव की सोनी परवीन है , पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी कर न्यायालय में जेल भेज दिया l
यह भी पढ़े
भोरहा शिवमंदिर पर रुद्राभिषेक के लिए की गयी जलभरी
सिसवन की खबरें : बखरी में दो दिवसीय संत मेला की तैयारी पूरी
अपराध की साजिश कर रहे दो अपराधियों को हथियारों के साथ पुनपुन पुलिस ने गिरफ्तार किया
यात्री बन सवार हुए सीनियर डीसीएम, ट्रेन में 12 अवैध वेंडरों को पकड़ा
गोली मारकर महीनों से फरार अपराधी गिरफ्तार
155 थानों के CCTV कैमरों में गड़बड़ी, कबाड़ में मिले उपकरण; अब पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन का ऑर्डर