सिधवलिया की खबरें : बंध्याकरण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रांगण मे बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम ने किया l शिविर मे कुल बारह महिलाओं का वंध्याकरण किया गया l मौक़े पर, शल्य चिकित्सक डॉ. पीयूष रंजन, लाल महम्मद,विजय राय, दरोगा कुमार सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l
आर्म्स ऍक्ट के फरार अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने सारण जिले के तरैया थाने के किशुनपुरा गांव मे छापेमारी कर 2018 का फरार आर्म्स ऍक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि 2018 मे किशुनपुरा गांव के सिकंदर राय अपने पाँच साथियों के साथ थाने के सिधवलिया बाजार मे देशी कट्टा लेकर किसी बड़े वरदात का अंजाम के चक्कर मे थे, जिसमे सिधवलिया वासियों ने कट्टा के साथ दो अभियुक्त पकड़ा गए थे l परन्तु सिकंदर राय सहित चार अभियुक्त लोगों एवं पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे l तब से चारों अभियुक्त फरार थे l परन्तु सूचना पाकर बृहस्पत्तिवार को पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं पूछताछ करने के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नमामि गंगे पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मे स्वछता पर नारे लगाकर जरूक किया गया l बी डी ओ रवींद्र कुमार ने बताया कि नदियों को स्वच्छ बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया l नारा हमने यह ठाना है ,नदियों को स्वच्छ बनाना है, कदम कदम बढ़ाए जाएं नदियों को स्वच्छ बनाये जाए। प्रखंड मुख्यालय से यह रैली डुमरिया , अमरपुरा, करसघाट ,कुशहर महम्मदपुर ,होते हुए पुनः प्रखंड मुख्यालय पहुची l रैली मे प्रखंड और पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
नाग- प्रेम कहानी: 4 साल में 13 बार डंसा, फिर भी नहीं हुई मोहब्बत पूरी
सलमान के राम मंदिर की घड़ी पहनने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन
जेब पर बढ़ेगा बोझ,टोल प्लाजा से गुजरना पड़ेगा महंगा,एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी नई दरें
प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक के लिए आईआईटी टीम ने राम मंदिर के शिखर पर लगाया स्थायी लेंस
हमने तो किसी का नाम नहीं लिया- कॉमेडियन कुणाल कामरा
म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत हुई