सिधवलिया की खबरें: बरमदा मे रखी पल्सर बाइक  चोरी

 

सिधवलिया की खबरें: बरमदा मे रखी पल्सर बाइक  चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया मठिया गांव मे एक व्यक्ति के घर के बरमदा मे रखी पल्सर बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया l बाइक मालिक के दिये आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि बुधवार की रात्रि थाने के बुचेया मठिया गांव के राजन प्रसाद अपनी बाइक अपने घर के बरामदे मे लगाकर हैंडल लॉक कर दिये और घर मे जाकर सो गए l करीब आधी रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने हैंडल लॉक तोड़कर चोरी कर लिए एवं भाग निकले l राजन प्रसाद के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

 

सीएसपी से चालीस हजार रूपया लूटा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर पुरानी बाजार स्थित एक स्टेट बैंक के सी एस पी पर हथियार से लैस तीन बाइक सवारों ने देशी कट्टा दिखाकर तोड़फोड़ किया एवं सी एस पी मे रखे चालीस हजार रूपए लेकर धमकी देते हुए फरार हो गए l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार महम्मदपुर गांव के वसीम अहमद का महम्मदपुर पुरानी बाजार पर स्टेट बैंक का सी एस पी है l बृहस्पतिवार को साढ़े ग्यारह बजे सी एस पी पर वसीम के भाई साहिद कलीम थे कि तीन हथियार से लैस बाइक सवार अपराधी आए और देशी कट्टा का भय दिखाकर चालीस हजार रूपए लूट लिए l जाते जाते ही एक अपराधी ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस को मत बताना नहीं तो गोली मार देंगे l डरे सहमे साहिद के दिये सूचना के आधार पर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l

 

प्रधानाध्यापकों की  हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बी आर सी बुचेया सिधवलिया के प्रांगण मे प्रधानाध्यापकों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने की l बैठक मे कई विषयों पर चर्चा की गई जिसमे सभी छात्र छात्राओं का नामांकन एक अप्रैल से पंद्रह अप्रैल तक शत -प्रतिशत पुरा करने, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय सिधवलिया मे भी नामाँकन कराने एवं प्रत्येक विद्यालय के पोषक क्षेत्र से कम से कम दो छात्राओं का नामांकन कराने का आवश्यक निर्देश बी ई ओ ने दिया l उन्होंने अपार आईडी बनवाने, पुस्तक वितरण,बच्चों को पोषाक मे आने,साफ सफाई और पंजर का संधारण करने का आवश्यक निर्देश दिया l मौक़े पर, बीपीएम विकास कुमार सिंह, लेखपाल राजन कुमार सिंह,संदीप कुमार सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे l

 

श्री मारुतिनंदन महायज्ञ   छ: अप्रैल से

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर गांव मे ग्रामीणों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुखिया गुड्डू सिंह ने किया l बैठक मे नव निर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण मे श्री मारुतिनंदन महायज्ञ करने का निर्णय लिया गया, जो छ: अप्रैल से तेराह अप्रैल तक चलेगा l महायज्ञ के दौरान छ: अप्रैल को कलश यात्रा, हवन पूजन, रासलीला, रामलीला, प्रवचन , खेल तमाशे इत्यादि का आयोजन किया जाएगा l मौक़े पर, अनुप तिवारी,उदयभान सिंह,भरोसा महतो,जीतेन्द्र,मिंटू सिंह,विजय राय, ब्रजकिशोर गुप्ता ,कुंवर बली राय इत्यादि शामिल थे l

यह भी पढ़े

रामलीला उत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला के आकस्मिक निधन से शोक की लहर! अनूप सिंह

भाई से सम्पति की नहीं विपत्ति की बटवारे करो – अर्चना

संवाद संस्कृति का आधार, लोकतंत्र की आत्मा : कल्याण

थानेसर शहर में विकास कार्यों के लिए सरकार ने दिया 125 करोड़ का बजट : सुभाष सुधा

शिविर में सेवा और अनुशासन का पाठ सीखेंगे विद्यार्थी

धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए: नवीन जिन्दल

Leave a Reply

error: Content is protected !!