सिधवलिया की खबरें : डुमरिया घाट के रिवर फ्रंट पर आज शाम सुरों की महफिल जमेगी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया घाट के रिवर फ्रंट पर आज शाम सुरों की महफिल जमेगी l विगत वर्ष से शुरू हुए नारायणी महोत्सव का आज आगाज होगा l सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे जबकि जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान मुख्य अतिथि होंगे l
वंही शिक्षा मंत्री सुनील राम,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनक राम सहित कई विधायक,विधान पार्षद तथा जिले के वरीय पदाधिकारी महोत्सव में भाग लेंगे l कार्यक्रम में मशहूर गजल और कव्वाली गायक अल्ताफ रजा, जिले की लोकगायिका अन्नू दुबे,पार्श्वय गायक निषाद की प्रस्तुति से सुरों की महफिल जमेगी l
कार्यक्रम का उदघाटन चार बजे शाम को होगा उसके बाद गंगा आरती होगी उसके बाद संस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा l वहीं,कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डुमरिया गंडक नदी मे श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने मे कोई चुक न हो , इसकी सारी व्यवस्था हो चुकी है l गंडक नदी के घाट पर बैरियर एवं गोताखोर की तैनाती रहेगी l
नामांकन के आखरी दिन सदस्य पद के लिए नामांकन की भारी भीड़ जुटी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में सिधवलिया प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के आखरी दिन सदस्य पद के लिए नामांकन की भारी भीड़ जुटी l बुंचेया के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मोहन पांडेय ने नामांकन का पर्चा भरा l वंही, काशी टेंगराही के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ,. दो महिला प्रत्याशी काशी टेंगराही से इंदु देवी और डुमरिया से माला देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया l वंही 43 सदस्य पद के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल हुए l
यह भी पढ़े
बाल वैज्ञानिकों को निखारता है बाल विज्ञान शोध मेला
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार
मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा