सिधवलिया की खबरें :  किसानों का जत्था गन्ना संगोष्ठी में भाग लेने गन्ना विभाग पटना रवाना

सिधवलिया की खबरें :  किसानों का जत्था गन्ना संगोष्ठी में भाग लेने गन्ना विभाग पटना रवाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले   के सिधवलिया में स्थित मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट भारत सुगर मिल्स के प्रक्षेत्र के किसानों का जत्था गन्ना संगोष्ठी में भाग लेने गन्ना विभाग पटना के लिए रवाना हुआ l किसानों के जत्थे को मिल के महाप्रबंधक विकाश चन्द्र त्यागी और कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , किसानों का जत्था मिल के ईख विभाग के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुआ l बता दें कि किसान पटना में आयोजित बिहार में गन्ना उत्पादकता में वृद्धि एक चुनौती विषय पर आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे और आधुनिक तकनीक से गन्ना की पैदावार में वृद्धि कैसे करे इसका प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे l कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान निश्चित रूप से आधुनिक तकनीकी से गन्ने की खेती कर पैदावार बढ़ाएंगे,जिससे किसानों की आय भी बढ़ेगी l

 

फरार वारंटी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थानाक्षेत्र के पिपरा गांव मे छापेमारी कर थाने की पुलिस ने पूर्व के मारपीट के मामले में एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया l अवर निरीक्षक बसंत कुमार सिंह ने पिपरा गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले मे एक वारंटी बद्री मियां को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l

 

ट्रांसफार्मर जल जाने से अंधेरा पसरा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया बाजार में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण सिधवलिया बाजार में मंगलवार से ही अंधेरा छाया हुआ है l जिससे लोगों मे रोष व्याप्त है l बता दें कि मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे बाजार में लगा ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे बाजार में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई l इस विषय मे विद्युत बिभाग के जे ई महम्मद दानिश ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के तुरंत बाद ही मुजफ्फरपुर से मंगवा कर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है जो चार्ज हो रहा है l ट्रांसफार्मर के चार्ज होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी l

 

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के  महम्मदपुर थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए l इस मामले में मंगलपुर गांव के मनीष कुमार ने इसी गांव के रामअवतार बैठा,विजय बैठा,शैलेश बैठा सहित सात लोगो पर मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी महम्मदपुर थाने मे कराई है l वहीं, दूसरी तरफ रंजय बैठा ने रविंद्र राय,गणेश राय,इंद्रदेव राय सहित दस लोगो पर मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी थाने मे कराई है l पुलिस दोनो पक्षो की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है l

यह भी पढ़े

जीवनदायिनी गंगा ,भारत की जीवनरेखा -निष्का रंजन

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित खबर की जांच करने पहुँचे बीडीओ एवं थानाध्यक्ष  

मशरक की खबरें :  कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का शिक्षा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

माँझी की खबरें : तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उदघाटन

 सिसवन की खबरें :  शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिले राजद नेता

बिहार घुसते ही निकाल देते थे नंबर प्लेट, अलग-अलग राज्यों में करते थे यात्रा, जब सामने आई सच्चाई तो उड़े होश

चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 19 जिलों में तेज आंधी के साथ भीषण बारिश की संभावना, IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

गोपालगंज का 50 हजार का कुख्यात इनामी भोरे से गिरफ्तार, पुलिस टीम पर फायरिंग कर हुआ था फरार

दो लाख रूपए के इनामी, ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार राय उर्फ परदेसिया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!