सिधवलिया की खबरें * अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मिठाई दुकानदार की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक के करीब एन एच 27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मिठाई दुकानदार की मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
बताते चलें कि सिधवलिया थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव के गाँधी साह का पुत्र प्रभात कुमार महम्मदपुर में मिठाई दुकान चलाता था और दुकान में ही रहता था l मंगलवार की सुबह ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड के किनारे से शौच के लिए जा रहा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई l
घटना की खबर पा महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा l वहीँ, साथ मे जा रहे शाहपुर के ही हरेश कुमार साह वाहन की चपेट मे आने से घायल हो गया जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l
सड़क दुर्घटना में मिठाई दुकानदार प्रभात की मौत के बाद सिधवलिया थानाक्षेत्र के शाहपुर गाँव में उसके घर पर कोहराम मच गया l पत्नी रिंकू देवी बार,बार बेहोश होकर गिर पड़ रही थी तो माँ प्रभावती का भी रो रो कर बुरा हाल था l इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर गाँव के लोग भी रो पड़ रहे थे l प्रभात मिलनसार व्यक्ति था और गाँव मे सबसे अच्छे सम्बंध थे l उसकी मौत की खबर से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई l बूढ़े पिता गांधी साह को विश्वास ही नही हो रहा था कि उनके बुढ़ापे का सहारा अब उनके बीच नही है l प्रभात के दो छोटे छोटे बच्चे तीसरी का छात्र चंदन और पहली का छात्र कुंदन की पढ़ाई,लिखाई और परवरिश की चिंता परिजनों को सताने लगी है l
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के गोबिंद हाई स्कूल महम्मदपुर के प्रांगण मे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत जीविका के सौजन्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया l मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मोहम्मद मकशुद ने दीप प्रज्वलित कर किया l
उद्घाटन के दौरान डी एम मोहम्मद मकशुद ने कहा कि जीविका समाज मे बदलाव की दिशा मे बेहतर कार्य कर रही है l रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की , सभी कार्य मे जीविका का स्थान अव्वल है l रोजगार मेले मे चौदह कम्पनियों ने उन्यासी युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया l वहीँ, जिला परियोजना प्रवंधक ने ऑफर लेटर दिया l मौक़े पर, जिले एवं प्रखंड के अधिकारी सहित जीविका दीदी , युवा एवं युवतियाँ शामिल थे l
भारत सुगर मिल्स द्वारा 53 वा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट भारत सुगर मिल्स द्वारा 53 वा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ चीनी मिल के महाप्रबंधक शशि केडिया और कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया l इस अवसर पर महाप्रबंधक शशि केडिया द्वारा उपस्थित कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा नियमो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आपका जीवन आपके परिवार और देश के लिए कीमती है , ऐसे में घर से लेकर सड़क और फैक्ट्री के अंदर तक सतर्क रहें और सुरक्षा नियमो का पालन करे l
वंही कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने कहा कि सभी को सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए काम के समय सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए l उन्होंने कहा कि काम के समय हेलमेट, जूता, सेफ्टी बेल्ट दस्ताना आदि का प्रयोग अवश्य करें, साथ ही अपने साथ साथ दूसरे कामगारों की सुरक्षा का ख्याल रखें l इस अवसर पर मिल में छह दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l मौके पर प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई,चीफ इंजीनियर जयप्रकाश सिंह सहित मिल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
लालू यादव हिंदुओं के खिलाफ बोलते-बोलते हिंदू की परिभाषा भूल गए हैं-सीएम हिमंत सरमा
पीएम मोदी को दी जान से मारने की मिली धमकी,क्यों?
‘पलटी’ के बाद नीतीश को फायदा या नुकसान?
पीएम मोदी को दी जान से मारने की मिली धमकी,क्यों?