सिधवलिया की खबरें : कलश यात्रा में डुमरिया नारायणी नदी में डुबने से किशोर लपाता
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के भोजपुरवा गाँव मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा मे थाने के डुमरिया नारायणी नदी मे जल भरने के दौरान पैर फिसल जाने से एक किशोर के डूब कर लापता हो गया l मौक़े पर कलश यात्रा मे शामिल लोग खोजने का प्रयास किया l
शाम ढलने के कारण आई एस डी आर एफ की टीम ने किशोर को खोज नहीं पाई l बता दें कि शनिवार की सुबह दस बजे थाने के भोजपुरवा से कलश यात्रा निकली जिसमे टेकनवास गाँव के नंद कुमार प्रसाद का सोलह वर्षीय पुत्र रोनक कुमार भी जल भरने डुमरिया स्थित नारायणी नदी मे गया l
जल भरने के दौरान रोनक का पैर फिसलने के कारण नदी मे डूब गया तथा लापता हो गया l साथ मे गए लोग काफी प्रयास किये, मगर किशोर मिल नहीं पाया l लगभग चार घंटा विलम्ब से आई एस डी आर एफ टीम शाम ढलने के कारण पुन:वापस हो गई l टीम के वरीय अधिकारी ने बताया कि शाम मे खोजना सम्भव नहीं है l पुन: रविवार को खोजा जाएगा l
शराब बेचने का फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के परसौनी गाँव मे छापेमारी कर पूर्व के शराब बेचने का फरार आरोपी को सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया l जमादर गोपाल प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्व के फरार वांछित शराब बेचने का आरोपी गणेश नट से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l इस पर थाने मे दो अपराधिक मामले दर्ज हैँ l
यह भी पढ़े
एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा
शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।
पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया सफल अनावरण
अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ