Breaking

सिधवलिया की खबरें : परदेश से घर लौट रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर हो गई मौत

सिधवलिया की खबरें : परदेश से घर लौट रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर हो गई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) ।

परदेश से घर लौट रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई l घटना राजस्थान के बांदीक्वि जंक्शन की है। घटना शनिवार की है। मृत युवक 33 वर्षीय उमेश राम है ।जो महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव का था ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक प्रदेश राजस्थान के जयपुर से शनिवार को घर लौट रहा था। ट्रेन खुलने के बाद युवक बांदीक्वि जंक्शन पर पानी लेने के लिए उतरा तब तक ट्रेन खुल गयी। और युवक दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने लगा।इस दौरान पैर फिसल गया और उसे वह ट्रेन से नीचे गिर गया ।जिससे सिर में काफी चोट आयी। गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए बांदीक्वि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां से गंभीर अवस्था में दौसा अस्पताल रेफर कर दिया गया ।दौसा अस्पताल ले जाने के क्रम में रविवार को युवक की मौत हो गई ।

युवक प्रदेश में क्रेन ऑपरेटर का कार्य करता था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही युवक की पत्नी शांति देवी और युवक की मां सुनैना देवी भाई और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है ।उमेश राम के पिता विशेश्वर राम की मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी है । उमेश के मौत के बाद परिजनों के साथ उसके दो छोटे छोटे बच्चे का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

 

 

मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) ।
महम्मदपुर और सिधवलिया थाना क्षेत्र के तीन गांवो में हुई मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में सिधवलिया थाना चांद परना गांव की खुशबू कुमारी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के राजकुमार राय और कटेया खास के कृष्णा सहनी है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण पुरानी रंजिश है।

 

 

महिला से हुई छेड़खानी मामले के एक आरोपी   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) ।

सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बखरौर गांव में महिला से हुई छेड़खानी मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी का नाम गुल मोहम्मद मियां है ।जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायालय में भेज दिया।इस मामले में सप्ताह दिनों पूर्व एक मामला सिधवलिया थाना में दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़े

न्यायालय में फर्जी साक्ष्य देने आया साक्षी सहित पांच को जेल

रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय समाज ने दिया अपना उम्मीदवार, पहचान तक जारी रहेगा संघर्ष

सिसवन की खबरें :  वैशाखी शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी  भक्‍तों की भीड़

बिहार में नीट परीक्षा पेपर लीक मामला

यूपीएससी में हिन्दी माध्यम वालों का दस वर्षों से क्यों गिर रहा सफलता का ग्राफ

Leave a Reply

error: Content is protected !!